जनसंपर्क पदयात्रा का दूसरा चरण भावना चौक देवी मंदिर रोड से शुरू हुआ
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। पानीपत ग्रामीण हलके के नेता विजय जैन के नेतृत्व में जनसंपर्क पदयात्रा का दूसरा चरण भावना चौक देवी मंदिर रोड से शुरू हुआ, जिसमें ग्रामीण हलके के सैकड़ों की संख्या में पुरुष और महिलाओं ने घर घर जाकर के विजय जैन के लिए जन समर्थन मांगा और लोगों ने फूलों से विजय जैन का भव्य स्वागत किया। जैन ने घर घर जाकर के लोगों से संपर्क किया और अपने लिए आशीर्वाद मांगा। लोगों को संबोधित करते हुए विजय जैन ने कहा मैं हर समय आपके सुख दुख में शामिल रहूंगा।
पदयात्रा हर घर में जाकर के लोगों के दुख दर्द को जानेगी
हमारी जनसंपर्क पदयात्रा हर घर में जाकर के लोगों के दुख दर्द को जानेगी और उनको समाधान कराने का प्रयास करेगी। अगर आप लोगों के आशीर्वाद और भगवान के आशीर्वाद से मुझे कोई शक्ति मिलती है तो मैं उस ताकत का गरीबों के उत्थान के लिए पूरी लगन मेहनत से कार्य करूंगा और अपनी पूरी शक्ति आप लोगों के उज्जवल भविष्य के लिए लगाऊंगा। जैन ने कहा कि पूरा दिन मेहनत करके जब गरीब वह मेहनतकश व्यक्ति के घर में चूल्हा जलता है और मैं जानता हूं कि गरीबी क्या है। मैं हमेशा आपके साथ रहूंगा।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर पानीपत ग्रामीण विकास मोर्चा के अध्यक्ष सतपाल राणा, डॉक्टर सिताब सैनी, आशु सैनी, विशाल सैनी, अशोक कबीरपंथी, नितिन गर्ग, विकास अग्रवाल, मनोज, पूनम, विरेंद्र, उषा चौहान, सुनीता बंसल, पंडित अभिषेक, पुष्पेंद्र रोड, मनोज सिरोहा, रमेश मौर्य, राजकुमार शर्मा, जयंत शर्मा, पप्पू देशवाल, रमेश मास्टर ईश्वर रोड, धर्मपाल, बलराज रोड, बलराम कौशिक, अशोक जैन, प्रवीण मित्तल, अशोक बंबा, राजेश ठेकेदार, विक्रम राणा, रविंद्र शर्मा, अमित शर्मा, उपमन्यु किशोर शर्मा अरुण सिंह आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।