Second International Youth Festival : द्वितीय अंतरराष्ट्रीय युवा महोत्सव में आर्य कॉलेज के विद्यार्थियों की धूम

0
289
Panipat News/Second International Youth Festival
Panipat News/Second International Youth Festival
  • पंजाब की लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी फगवाड़ा में हो रहा है अंतरराष्ट्रीय युवा महोत्सव का आयोजन
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
Second International Youth Festival : 6 से 8 अप्रैल के बीच द्वितीय अंतरराष्ट्रीय युवा महोत्सव का आयोजन लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में किया जा रहा है। इस युवा महोत्सव में विश्वभर से विभिन्न विश्वविद्यालयों के छात्र एवं छात्राएं भाग ले रहे है। इस अवसर पर कुवि कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने अंतर्राष्ट्रीय युवा महोत्सव में भाग लेने वाले कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे आर्य पीजी कॉलेज के सभी छात्र कलाकार एवं पूरी टीम को शुभकामनाएं दी।

भारत व अन्य देशों के कलाकार इसमें भाग लेंगे

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के युवा सांस्कृतिक कार्यक्रम विभाग के निदेशक डॉक्टर महासिंह पूनिया ने जानकारी देते हुए बताया कि इतिहास में पहली बार कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के छात्र एवं छात्राएं अंतरराष्ट्रीय युवा महोत्सव में भाग लेने जा रहे हैं जिसमें आर्य पीजी कॉलेज पानीपत के विद्यार्थी फोक डांस हरियाणवी, फोक आर्केस्ट्रा हरियाणवी और कल्चर प्रोशेषन की प्रस्तुति इस तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय युवा महोत्सव में देंगे। कॉलेज प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि इस तीन दिन चलने वाले अंतरराष्ट्रीय युवा महोत्सव में सूडान, श्रीलंका, जिंबाब्वे, मंगोलिया, नेपाल, भूटान, भारत व अन्य देशों के कलाकार इसमें भाग लेंगे।

प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता को बधाई दी एवं सभी छात्र कलाकारों को शुभकामनाएं भी दी

डॉ. गुप्ता ने यह भी बताया कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के युवा सांस्कृतिक कार्यक्रम विभाग के निदेशक डॉ. महासिंह पूनिया और कुवि कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा के मार्गदर्शन में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय का दल लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी जालंधर में अपनी प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के दल के टीम मैनेजर के रूप में आर्य कॉलेज के युवा सांस्कृतिक कार्यक्रम विभाग के प्रभारी डॉ. रामनिवास, केयू से डॉ. हरविंदर राणा, आर्य कॉलेज से डॉ. नीलू, डॉ. मीनाक्षी चौधरी, डॉ. मोहम्मद अकरम दल की देखरेख के लिए साथ में रहेंगे। इस अवसर पर कुवि कुलसचिव प्रो. संजीव शर्मा तथा छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. शुचिस्मिता ने आर्य कॉलेज के प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता को बधाई दी एवं सभी छात्र कलाकारों को शुभकामनाएं भी दी।

ये भी पढ़ें : इन्फ्लूएंशल पर्सनैलिटी में शाहरुख खान मोस्ट टॉप पर, दूसरे नंबर पर है ईरानी महिलाएं

ये भी पढ़ें : Redmi Note 12S और Redmi Note 12 Pro 4G स्मार्टफोन लॉन्च, जानिए कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

Connect With Us: Twitter Facebook