एसडी पीजी कॉलेज पानीपत में केयूके के सात दिवसीय विशेष एनएसएस कैंप का दूसरा दिन

0
174
Panipat News/Second day of KUK's seven day special NSS camp at SD PG College Panipat
Panipat News/Second day of KUK's seven day special NSS camp at SD PG College Panipat
  • सामाजिक हित के छोटे से छोटे कार्य को करने में संकोच नहीं करना चाहिए: सरपंच सोनू
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। एसडी पीजी कॉलेज पानीपत में केयूके के एनएसएस पाठ्यक्रम के अनुसार 1 से 7 मार्च तक चलने वाले सात दिवसीय विशेष एनएसएस कैंप का गुरुवार को दूसरा दिन रहा। प्रातः कालीन सत्र में सभी एनएसएस कार्यकर्ताओं को योग और ध्यान शिविर के साथ आध्यात्म की शिक्षा दी गई। तत्पश्चात कॉलेज प्राचार्य डॉ अनुपम अरोड़ा, एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर एवं वाईआरसी अधिकारी डॉ राकेश गर्ग, डॉ संतोष कुमारी और डॉ दीपिका मदान अरोड़ा की अगुआई में एनएसएस स्वयंसेवकों को ग्राम काबड़ी के लिए हरी झंडी दिखा कर विदा किया गया।

सामाजिक सरोकार के विषयों पर अपना और ग्रामीणों का ज्ञानवर्धन तथा मार्गदर्शन करेंगे

कैंप के प्रतिभागी कार्यकर्ता सात दिनों में ग्राम काबड़ी जाकर वहां सामाजिक सरोकार के विषयों पर अपना और ग्रामीणों का ज्ञानवर्धन तथा मार्गदर्शन करेंगे। ग्राम काबड़ी के सरपंच सोनू कुमार ने कॉलेज के एनएसएस स्वयंसेवकों और प्राध्यापकों के प्रयासों की भरपूर प्रशंसा की। एनएसएस कार्यकर्ताओं ने पीएचसी, सामुदायिक केंद्र और ग्रामीण चौपाल में जाकर न सिर्फ स्वच्छता का पाठ पढ़ाया बल्कि खुद सफाई करके ग्रामीणों को जागरूक और प्रेरित किया। हाथों में झाडू लिए एनएसएस के कार्यकर्ताओं ने साबित किया कि कोई भी काम छोटा नहीं है और सबसे प्रथम देश और समाज का हित है।

स्वच्छता का अर्थ तन, मन और आस-पास की सभी चीज़ों को स्वच्छ रखने से है : प्राचार्य डॉ अनुपम

ग्राम काबड़ी सरपंच सोनू कुमार ने कहा कि देश हित के छोटे से छोटे कार्य को करने में हमें कोई भी झिझक और शर्म महसूस नहीं करनी चाहिए। प्राचार्य डॉ अनुपम अरोड़ा ने एनएसएस कार्यकर्ताओं को हरी झंडी दिखाते हुए कहा कि स्वच्छता का साधारण भाषा में अर्थ मनुष्य के तन, मन और उसके आस-पास की सभी चीज़ों को स्वच्छ रखने से है।
पवन गोयल प्रधान, डॉ राकेश गर्ग, एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। इस अवसर पर प्रो पवन कुमार, दीपक मित्तल आदि मौजूद रहे।