Panipat News : मुल्तान भवन में दूसरे रक्तदान शिविर का आयोजन, 233 यूनिट रक्त एकत्रित

0
102
Second blood donation camp organized at Multan Bhawan, 233 units of blood collected

(Panipat News) पानीपत। मदद बैंक संस्था और हरियाणा प्राइम न्यूज़ के द्वारा मुल्तान भवन में दूसरे रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में युवा रक्तदान करने पहुंचे। रक्तदान शिविर में 233 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। मदद बैंक के संचालक विक्की बत्रा ने बताया कि सुबह 9:00 बजे रक्तदान शिविर की शुरुआत ऋषिकेश से पधारे महंत लोकेश दास जी ने पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले भारतीय नागरिकों को श्रद्धा सुमन अर्पित करके की।

रक्तदान करने वाले सभी लोगों के लिए फल, जूस व भोजन का इंतजाम किया गया था

रक्तदान शिविर में पानीपत रेड क्रॉस की टीम तथा करनाल सामान्य अस्पताल की टीम ने रक्तदान करने आए सभी युवाओं की स्वास्थ्य जांच की। रक्तदान करने वाले सभी लोगों के लिए फल, जूस व भोजन का इंतजाम किया गया था। मदद बैंक के संचालक विक्की बत्रा ने बताया कि मदद बैंक समय-समय पर सामाजिक कार्य करता रहता है। इन कार्यों में गरीब परिवारों को राशन वितरित करना, बच्चों को स्कूली शिक्षा के लिए किताबें उपलब्ध करवाना, गरीब बच्चों के लिए स्कूल की फीस भरना, एक्सीडेंट व गंभीर बीमारी के शिकार हुए लोगों को इलाज के लिए आर्थिक मदद प्रदान करने जैसे सामाजिक कार्य करता रहता है।

मदद बैंक संस्था के द्वारा दूसरा रक्तदान शिविर लगाया गया है। शहर की सभी सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने स्वयं आकर इस शिविर में अपना योगदान दिया।मदद बैंक संस्था के सदस्य अभिषेक चुघ,मनोज डूडेजा, जगदीश बत्रा, हीरा मनचंदा, गौरव चुघ, विशाल वर्मा, दीपक सलूजा, सुशील बजाज, हेमंत शर्मा, अखिलेश मेंहदीरत्ता, रवि अरोड़ा, अक्षय मिगलानी, सागर खुराना, व अन्य सभी सदस्यों के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन सफल हुआ।

इस अवसर पर महन्त लोकेश दास जी महाराज ऋषिकेश से, 1008 ब्रह्म ऋषि जी महाराज, भाजपा नेता लोकेश नांगरु, नवीन भाटिया, सुरेंद्र रेवड़ी, पूर्व मेयर अवनीत कौर, भूपेंद्र सिंह, मेयर कोमल सैनी, अमित आहूजा, हिमांशु शर्मा, वरुण विज, मुनीश सड़ाना, इंद्रजीत कथूरिया, गौरव लिखा, मेहुल जैन, विक्रम शाह, मुकेश टुटेजा, विनोद धमीजा, परवीन वर्मा, वेद पराशर, जोगिंदर स्वामी, चमन गुलाटी, रमेश माटा, विकास गोयल, कृष्ण रेवड़ी, व्यापार मंडल से बाजार प्रधान दर्शन वधवा, निशांत सोनी, संजय वर्मा, शशि कपूर, शेरु उस्ताद की टीम, सरदार सरबजीत सिंह की पूरी टीम व शहर के अन्य सभी सम्मानित व्यक्ति मौजूद रहे।

Panipat news : बाबा बागेश्वर धाम सरकार का अन्तरराष्ट्रीय मंदिर प्रबंधक परिषद को आशीर्वाद हुआ प्राप्त- डॉ नवीन नैन भालसी