Aaj Samaj (आज समाज),Fraud with A Young Man,पानीपत:उरलाना चौकी पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर युवक से 18.7 लाख रुपए की ठगी करने वाले गिरोह के दूसरे आरोपी कैथल जिले के गांव पबनावा निवासी आरोपी नरेश पुत्र पाले राम को गिरफ्तार कर लिया है। थाना मतलौडा प्रभारी इंस्पेक्टर सुनील ने बताया कि उरलाना चौकी पुलिस ने मामले में नामजद गांव कुराना निवासी आरोपी दीपक पुत्र सूरजभान को गत 24 अप्रैल को गिरफ्तार किया था।
आरोपी नरेश को घरौंडा बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार किया
पूछताछ में आरोपी ने गांव पबनावा निवासी अपने साथी आरोपी नरेश पुत्र पाले राम के साथ मिलकर विदेश भेजने के नाम पर ठगी की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा था। पूछताछ में आरोपी ने बताया था कि ठगी गई कुल राशि में से उसके हिस्से में 3 लाख रुपए आए थे, जिसमें से ज्यादातर पैसे उसने खर्च कर दिए। बचे 5 हजार रुपए आरोपी दीपक के कब्जे से बरामद कर रिमांड अवधि पूरी होने पर पुलिस टीम ने आरोपी दीपक को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया था। उरलाना चौकी पुलिस ने आरोपी के संभावित ठिकानों पर दबिश देते हुए बुधवार को आरोपी नरेश को घरौंडा बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की।
हिस्से में आए 5.77 लाख रुपए में से ज्यादातर पैसे खर्च कर दिए
पूछताछ में आरोपी ने अपने साथी आरोपी दीपक निवासी कुराना, हिमांशु निवासी नौल्था, राकेश निवासी कुरूक्षेत्र व शुभम व उसकी लीना निवासी कुरुक्षेत्र के साथ मिलकर विदेश भेजने के नाम पर ठगी की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। आरोपी ने उसके हिस्से में आए 5.77 लाख रुपए में से ज्यादातर पैसे खर्च कर दिए। बचे 35 हजार रुपए बरामद कर पुलिस टीम ने रिमांड अवधि पूरी होने पर आरोपी नरेश को शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया जहां से आरोपी को न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया। थाना मतलौडा प्रभारी इंस्पेक्टर सुनील ने बताया कि गत फरवरी में गांव सींक निवासी नरेश पुत्र फतेह सिंह की शिकायत पर केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू की गई थी।
यह भी पढ़ें : Operation Kaveri Today Update: सूडान से 135 भारतीयों का 10वां जत्था सुरक्षित निकाला, 72 घंटे के लिए बढ़ा संघर्षविराम
यह भी पढ़ें : Manipur में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम स्थल फूंका, इलाके में तनाव, धारा 144 लागू, इंटरनेट भी बंद