नशीले प्रतिबंधित इंजेक्शन बेचने वाला दूसरा आरोपी गिरफ्तार
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। एंटी नारकोटिक्स सैल की टीम ने नशीले प्रबंधित इंजेक्शन बेचने वाले आरोपी को समालखा में रेलवे रोड पर गुरुवार को नशीले प्रतिबंधित इंजेक्शनों सहित गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से प्रतिबंधित 2 बुप्रेनॉफिन व 8 फेनीरामिने मेलटी इंजेक्शन बरामद हुए। आरोपी की पहचान कृष्ण पुत्र पूर्ण चंद निवासी माडल टाउन समालखा के रूप में हुई। एंटी नारकोटिक्स सैल इंचार्ज सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि उनकी टीम ने बुधवार को गश्त के दौरान मिली गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए जीटी रोड भोडवाल माजरी मोड़ पर मंदीप पुत्र सुनील निवासी सौधापुर को ड्यूटी मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में नशीले प्रतिबंधित इंजेक्शनों सहित गिरफ्तार किया था।
बुप्रेनॉफिन के 15 व फेनीरामिने मेलटी के 21 इंजेक्शन बरामद
आरोपी के कब्जे से बुप्रेनॉफिन के 15 इंजेक्शन व फेनीरामिने मेलटी के 21 इंजेक्शन बरामद हुए थे। आरोपी मंदीप के खिलाफ थाना समालखा में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम ने गहनता से पूछताछ की तो आरोपी ने उक्त इंजेक्शन समालखा में रेलवे रोड पर कृष्ण पुत्र पूर्ण चंद निवासी माडल टाउन समालखा से खरीद कर लाने बारे स्वीकारा था। पूछताछ के बाद पुलिस टीम ने आरोपी मंदीप को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया था।
आरोपी कृष्ण 2 बुप्रेनॉफिन व 8 फेनीरामिने मेलटी इंजेक्शनों सहित गिरफ्तार
सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि वीरवार को एंटी नारकोटिक्स सैल की टीम ने समालखा रेलवे रोड पर दबिश देते हुए ड्यूटी मेजिस्ट्रेट की उपस्थिति में आरोपी कृष्ण पुत्र पूर्ण चंद निवासी माडल टाउन समालखा को नशीले प्रतिबंधिक 2 बुप्रेनॉफिन व 8 फेनीरामिने मेलटी इंजेक्शनों सहित गिरफ्तार किया। आरोपी ने पूछताछ में नशीले प्रतिबंधित इंजेक्शन आरोपी मंदीप को बेचने बारे स्वीकारा। पूछताछ के बाद पुलिस टीम ने आरोपी कृष्ण को गुरुवार को न्यायालय में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।