आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत: एंटी नारकोटिक्स सेल पुलिस की टीम ने नशा तस्करों पर शिकंजा कसने व नशे की चैन को तोड़ने के लिए बेल्जियम शेफर्ड डॉग के साथ सोमवार को समालखा रेलवे स्टेशन परिसर व आसपास के क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाया। डॉग की मदद से पुलिस ने यहां पर संदिग्ध सामान व वाहनों की जांच की। एंटी नारकोटिक्स सेल इंचार्ज सब-इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि पुलिस की ओर से नशीले पदार्थ को पकड़ने और नशीला पदार्थ सप्लाई करने वालों को काबू करने के लिए यह सर्च अभियान चलाया गया।
सर्च अभियान में बेल्जियम शेफर्ड डॉग की मदद ली
उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के दिशा निर्देश पर पुलिस की टीमें काम कर रही है। थाना समालखा एरिया में नशीले पदार्थ बेचने और पीने के कई मामले सामने आ चुके हैं। जिसको देखते हुए पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया। इस सर्च अभियान में बेल्जियम शेफर्ड डॉग की मदद ली गई। डॉग ने हर संदिग्ध जगह व सामान को सूंघ कर उसकी चेकिंग की। पुलिस का प्रयास है कि नशा तस्करों को काबू कर नशे की तस्करी रोकी जाए। पुलिस की ओर से नशा तस्करों पर लगातार एक्शन लिया जा रहा है।
नशा का कारोबार करने वाले कई एरिया में पुलिस की विशेष नजर
उन्होंने बताया कि जिला में नशा का कारोबार करने वाले कई एरिया में पुलिस की विशेष नजर है। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि उनके आसपास, गांव, कॉलोनी में अगर कोई नशीला पदार्थ बेचता है तो उसकी सूचना पुलिस को दें। आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी और सूचना देने वाले का नाम भी गुप्त रखा जाएगा।सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि स्टेट क्राइम ब्रांच पंचकूला की और से उक्त बेल्जियम डॉग को इसके प्रशिक्षक सहित गत दिनों पानीपत पुलिस लाईन में तैनात किया गया है। यह नारकोटिक्स का डॉग है, और नशा तस्करी की वारदातों पर नकेल कसने में काफी सहायक है।
यह भी पढ़ें : मोटापे की सर्जरी से डायबिटीज के साथ लिवर रोगों में भी राहत
यह भी पढ़ें : अपने दांतों व मसूड़ों का ऐसे रखें ख्याल
यह भी पढ़ें : प्रत्येक व्यक्ति अपने जन्मदिन पर एक पौधा लगाए–एसएचओ