आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत : एसडीएम वीरेंद्र कुमार ढुल ने बुधवार को पानीपत की अनाज मंडी का दौरा कर मंडी में सरसों की खरीद को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अनाज मंडी में सरसों की आवक शुरू हो गई है। गेहूं की आवक भी आगामी दिनों में शुरू होगी। एक अप्रैल से फसल की सरकारी खरीद शुरू की जाएगी, इसलिए सभी अधिकारी अपनी संबंधित मंडियों में लगातार दौरे करें साफ सफाई का विशेष ख्याल रखें। उन्होंने कहा कि मंडियों में किसानों को कोई समस्या नहीं आनी चाहिए। सभी मार्केट कमेटी सचिव मंडियों के प्रधानों के साथ भी तालमेल रखें। उन्होंने किसानों से भी अपील की कि वे अपनी फसल सुखाकर लाएं।