आज समाज डिजिटल, Panipat News :

 

पानीपत। एसडीएम वीरेन्द्र ढुल ने मडलौडा के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में औचक निरीक्षण कर मिड डे मील की जांच की और उन्होंने मौके पर ही मिड डे मील का खाना चैक किया। उन्होंने कहा कि स्कूलों में बनने वाले मिड डे मील की गुणवत्ता के लिए समय-समय पर औचक निरीक्षण जरूरी है। उन्होंने कहा कि मिड डे मील तैयार करते समय सभी अध्यापक यह सुनिश्चित करें कि साफ-सफाई की व्यवस्था दुरुस्त हो। उन्होंने कहा कि उपायुक्त सुशील सारवान के निर्देशानुसार अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे जब भी फील्ड में जाएं तो मिड डे मील को जरूर चैक कर के आएं। उन्होंने मडलौडा के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में बनाए गए मिड डे मील की गुणवत्ता पर संतुष्टि जाहिर की और साफ-सफाई के लिए उनकी प्रशंसा भी की।

ये भी पढ़ें: महेंद्रगढ़ स्कूल में बच्चों के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

Connect With Us: Twitter Facebook