एसडीएम पानीपत ने सीएचसी अहर का किया दौरा

0
312
Panipat News/SDM Panipat visited CHC Ahar
Panipat News/SDM Panipat visited CHC Ahar
  • अनुपस्थित मिले दो चिकित्सक, उपायुक्त एवं सीएमओ को दी गई सूचना

 

आज समाज डिजिटल, पानीपत :

 

पानीपत। एसडीएम वीरेन्द्र ढुल ने मंगलवार को सीएचसी अहर का दौरा कर औचक निरीक्षण किया और मौके पर आए हुए मरीजों से भी बातचीत की। उन्होंने इस दौरान हाजिरी रजिस्टर भी चैक किया जिसमें दो चिकित्सक गैर हाजिर मिले। उन्होंने कहा कि इसकी सूचना उपायुक्त एवं सिविल सर्जन को लिखित में दी जाएगी। इस दौरान उनके साथ लोक निर्माण विभाग के एसडीओ रामपाल, डिप्टी सीएमओ सुनील संदुजा भी मौजूद रहे।

 

 

Panipat News/SDM Panipat visited CHC Ahar
Panipat News/SDM Panipat visited CHC Ahar

 

रोगियों के अस्पताल में आने पर उनके साथ औपचारिकताएं ना करें

एसडीएम वीरेन्द्र ढुल ने बताया कि उपायुक्त सुशील सारवान के निर्देशानुसार उपमण्डल स्तरीय सर्तकता कमेटी गठित की गई है। उस कमेटी का बतौर अध्यक्ष होने के नाते वे महीने में अपने क्षेत्र में इस तरह का औचक निरीक्षण करते हैं। इसकी रिपोर्ट उपायुक्त को दी जाती है। उन्होंने बताया कि इसी को लेकर उन्होंने सीएचसी अहर का दौरा किया है।
उन्होंने बताया कि कर्मचारियों को साफ-सफाई को लेकर विशेष दिशानिर्देश दिए गए हैं कि वे अस्पताल परिसर में साफ-सफाई अच्छी तरह से रखें। रोगियों के अस्पताल में आने पर उनके साथ औपचारिकताएं ना करें। समय पर अपनी हाजिरी सुनिश्चित करें।

 

 

 

ये भी पढ़ें : संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक की हुई मौत

ये भी पढ़ें :अवैध हथियार व दो जिंदा रौंद के साथ एक गिरफतार

ये भी पढ़ें : पांच दिवसीय शहीदे आजम सरदार भगत सिंह फुटबॉल टूर्नामेंट का दूसरा दिन

ये भी पढ़ें : जिला मुख्यालय पर आयोजित गीता महोत्सव प्रोग्राम में सूरज स्कूल बलाना की पिहू ने मचाया धमाल

ये भी पढ़ें : हकेवि में विज्ञान और अनुसंधान के परिप्रेक्ष्य में नैतिकता पर विशेषज्ञ व्याख्यान आयोजित

Connect With Us: Twitter Facebook