आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। एसडीएम वीरेन्द्र सिंह ढुल ने महराना के राजकीय स्कूल व नौल्था गांव के स्वास्थ्य केन्द्र में औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने महराना के स्कुल में स्टाफ़ का हाजऱी रजिस्टर भी चेक किया और अध्यापकों को ज़रूरी दिशानिर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कक्षाओं में जाकर बच्चों से भी उनकी पढ़ाई को लेकर भी जानकारी ली।

 

 

Panipat News/SDM did surprise inspection of government school and health center

स्टाफ़ की कार्यप्रणाली को देखकर काफ़ी सराहना की

एसडीएम ने नौल्था के स्वास्थ्य केन्द्र में निरिक्षण के दौरान आयुष्मान योजना के कार्यालय तथा टी.बी उन्मूलन कार्यालय में उपस्थित स्टाफ़ की कार्यप्रणाली को देखकर काफ़ी सराहना की। इंचार्ज डॉ.रिंकू सांगवान ने एसडीएम को जानकारी देते हुए बताया कि प्रथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के अंतर्गत टीबी के 90 केस ऐक्टिव अवस्था में हैं, जिसमें सभी मरीज़ निर्धारित समय पर अपना ईलाज करवा रहें है।