- राजीव, आकाश और निशा ने वेट-लिफ्टिंग चैंपियनशिप में झटके गोल्ड
- समयबद्धता, धैर्य, अनुशासन और मेहनत की मिसाल है ये विजेता खिलाड़ी : डॉ अनुपम अरोड़ा
(Panipat News) पानीपत। एसडी पीजी कॉलेज पानीपत के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन के बल पर केयूके में आयोजित इंटर-कॉलेज वेट-लिफ्टिंग चैंपियनशिप में तीन गोल्ड मैडल समेत कुल पांच मेडल्स जीत कर तहलका मचा दिया। 2 से 3 दिसम्बर तक कुरुक्षेत्र विश्वविधालय में आयोजित इंटर कॉलेज वेट-लिफ्टिंग चैंपियनशिप की 81 किलोग्राम भारवर्ग में रोहन, 96 किलोग्राम भारवर्ग में आकाश और 51 किलोग्राम भारवर्ग में निशा ने गोल्ड मैडल झटके।
इनके अलावा 61 किलोग्राम भारवर्ग में रोहन और 73 किलोग्राम भारवर्ग में निर्मल ने रजत पदक हासिल किये। वेट-लिफ्टिंग का खिलाड़ी आकाश इससे पहले भी खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुका है। विजेता खिलाडियों राजीव, आकाश, निशा, रोहन और निर्मल का भव्य स्वागत कॉलेज प्रधान दिनेश गोयल, प्राचार्य डॉ अनुपम अरोड़ा, शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्षा डॉ सुशीला बेनीवाल, प्रो अंकुश मलिक, प्रो रेखा, प्रो आनंद, ग्राउंडसमैन प्रताप सिंह और अन्य स्टाफ सदस्यों ने किया । इस अवसर पर सभी विजेता खिलाडियों की भरपूर हौंसला अफजाई की गई।
कॉलेज प्रधान दिनेश गोयल एवं प्राचार्य डॉ अनुपम अरोड़ा ने राजीव, आकाश, निशा, रोहन और निर्मल की तारीफ़ करते हुए कहा कि वेट-लिफ्टिंग का खेल वर्तमान में लोकप्रिय होता जा रहा है। खेल हम सभी के जीवन में, विशेष रुप से नौजवानों और विद्यार्थियों के जीवन में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इस अवसर पर कॉलेज के स्टाफ सदस्य जिनमें डॉ सुशीला बेनीवाल, डॉ सुरेन्द्र कुमार वर्मा, डॉ मुकेश पुनिया, प्रो रेखा, प्रो अंकुश मलिक, दीपक मितल आदि मौजूद रहे.