पानीपत। एसडी पीजी कॉलेज पानीपत के बीए तृतीय वर्ष के राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी महोम्मद कैफ अंसारी अम्बाला में आयोजित राज्य स्तरीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप के 45 किलोग्राम भारवर्ग में दो गोल्ड मैडल झटक कर कॉलेज और जिले का मान बढाया। इसी प्रतियोगिता के 48 किलोग्राम भारवर्ग में बीए प्रथम के खिलाड़ी अभिषेक ने भी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में दो गोल्ड मैडल झटक कर कॉलेज के खेल इतिहास में अपना नाम दर्ज किया। दोनों ही खिलाड़ी ताइक्वांडो  के अपने-अपने भारवर्ग में जूनियर नेशनल चैंपियनशिप में हरियाणा राज्य का प्रतिनिधित्व करेगे और प्रदेश से यह गौरव इन दोनों ही खिलाड़ियों को हासिल हुआ है।
इसी प्रकार बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा किरण ने राज्य स्तरीय पेनचाक सिलाट चैंपियनशिप में एक गोल्ड और एक सिल्वर मेडल हासिल कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। किरण ने यह उपलब्धि पेंचक सिलाट की महिला गंडा विधा में हासिल की जिसका आयोजन पानीपत और पलवल में हुआ। किरण इससे पहले खेलो इंडिया राष्ट्रीय टूर्नामेंट में पदक हासिल कर चुकी है और उसने आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में भी कॉलेज का प्रतिनिधित्व किया है। कॉलेज के लिए एक और उपलब्धि मोहित कुमार ने हासिल की जब उन्होंने रेफरी की योग्यता परीक्षा को सफलतापूर्वक पास करके राज्य स्तरीय पेंचक सिलाट टूर्नामेंट में रेफरी की भूमिका अदा की। कैफ, अभिषेक और किरण का कॉलेज पहुंचने पर एसडी पीजी कॉलेज प्रधान दिनेश गोयल, जनरल सेक्रेटरी महेंद्र अग्रवाल, प्राचार्य डॉ अनुपम अरोड़ा, शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष डॉ सुशीला बेनीवाल, प्रो रेखा, कोच अंकुश, ग्राउंड्स मैन प्रताप और अन्य प्राध्यापकों ने भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर स्टाफ सदस्यों में डॉ एसके वर्मा, डॉ मुकेश पुनिया, दीपक मित्तल आदि मौजूद रहे।