आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के स्काऊट के छात्रों ने कर्नाटक में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर में अपनी प्रातिभा का परिचय देते हुए विद्यालय का नाम रौशन किया। स्काऊट इंचार्ज रघुवीर दत्त ने कहा कि भारत स्काउट एवं गाइड में राष्ट्रपति तथा राज्य पुरस्कार सर्टिफिकेट से सीधे तौर पर जॉब की प्राप्ति नहीं हो सकती, परंतु ये सर्टिफिकेट आपके बायोडाटा के साथ संलग्न होने पर आपके जॉब पाने की सम्भावना को, बिना सर्टिफिकेट वाले लोगों से, कहीं अधिक बढ़ा देते हैं।
प्राचार्य मनीष घनघस ने बच्चों को सम्मानित किया
उन्होंने कहा कि स्काउट गाइड जिम्मेदारी और भरोसेमंद स्नेह की भावना को प्रेरित करता है। जिसमें पहल और नेतृत्व विकास के लिए व्यक्तिगत अवसर हों। इससे आत्म-नियंत्रण, आत्मनिर्भरता और आत्म दिशा को बढ़ावा मिलता है। विद्यालय प्राचार्य मनीष घनघस ने बच्चों को बधाई देते व उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें सम्मानित किया।
ये भी पढ़ें : द्वितीय होर्ट एक्सपो 2023 आज से सुन्दरह में शुरू
ये भी पढ़ें :तीरंदाजी में रिद्धि फोर ने की गोल्ड पर सिद्धि
ये भी पढ़ें : खेतीहर मजदूरों को आर्थिक सहायता के लिए मुख्यमंत्री को भेजा मांग पत्र
Connect With Us: Twitter Facebook