Panipat News : हरियाणा राज्य भारत स्काउट एंड गाइड जिला पानीपत द्वारा स्काउट कैंप का आयोजन

0
9
Scout Camp organized by Haryana State Bharat Scouts and Guides District Panipat

(Panipat News) पानीपत। हरियाणा राज्य भारत स्काउट एंड गाइड जिला पानीपत द्वारा स्काउट कैंप का आयोजन जिला संचालक गुलाब पांचाल द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला शिक्षा अधिकारी राकेश बूरा, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सुभाष भारद्वाज, खंड शिक्षा अधिकारी विजेंद्र हुड्डा, बीआरसी विक्रम सेहरावत, आचार्य वेद पाराशर, हेड मास्टर मुकेश बॉस, हेड मास्टर महेंद्र खैची,हेडमास्टर जयदीप, हरी ओम आचार्य संजीव शास्त्री, बोधराज, स्काउट हेड मीणा कम्बोज एवं मोनिका,राष्ट्रपति अवार्डेड अधिवक्ता यतिन्दर सैनी उर्फ़ टाइगर आदि गणमान्य व्यक्ति मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

जिला शिक्षा अधिकारी राकेश बूरा ने स्काउट के महत्व के बारे में विद्यार्थियों को बताया। और इसकी ट्रेनिंग प्राप्त करके विद्यार्थी किस प्रकार अपने तथा दूसरों के जीवन में सुधार ला सकता है। जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि स्काउट जीवन में कितना अहम है और हमें क्यों अपनाना चाहिए इस पर प्रकाश डाला। राष्ट्रपति स्काउट अवार्डेड अधिवक्ता यतिन्दर सैनी उर्फ़ टाइगर ने अपनी ट्रेनिंग के दौरान किए गए कार्यों के बारे में विस्तार से बताया।

 

यह भी पढ़ें : UtterPardesh News : ग्रेटर नोएडा की सोसायटियों में धूमधाम से मना छठ महापर्व