Panipat News राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, थाना कलाँ में खंड स्तरीय साईंस सेमिनार प्रतियोगिता का आयोजन

0
112
science seminar competition

खरखौदा। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, थाना कलाँ में खंड स्तरीय साईंस सेमिनार प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस सेमिनार में खंड के राजकीय एवं प्राइवेट विद्यालयों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता आठवीं, नौवीं और दसवीं कक्षा के छात्रों के लिए आयोजित की गई थी। प्रतियोगिता का विषय – कृत्रिम बुद्धिमत्ता : संभाव्यता और सरोकार था। सेमिनार में विद्यार्थियों ने पोस्टर, चार्ट या पीपीटी के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विद्यार्थियों की प्रस्तुति के आधार पर पूछे गए प्रश्न एवं एक लिखित परीक्षा के आधार पर प्रतियोगिता के विजेताओं का निर्णय लिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी  सुजाता खत्री ने की व संचालन  प्राचार्या बबीता रानी ने किया।  प्रवक्ता सारिका व  नीतू ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई। कार्यक्रम के समापन पर खंड शिक्षा अधिकारी  सुजाता खत्री ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं के माध्यम से न केवल उनके ज्ञान में वृद्धि होती है अपितु उन्हें और भी नई-नई बातें सीखने के अवसर प्राप्त होते हैं। एक ही विषय के बारे में गहनता से तैयारी करने पर हमें उस विषय की बहुत अच्छी जानकारी हासिल हो जाती है जो कि हमारे ज्ञान और अनुभव में वृद्धि करती है। प्रतियोगिता मे पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खरखौदा के छात्र पुनीत ने पहला।  राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खरखौदा की छात्रा दीक्षा दूसरा तथा कल्पना चावला विद्यापीठ खरखौदा की छात्रा अनुष्का ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम के सफल संचालन में  रीना, डॉ निशा,  किरण डारोलिया व डॉ नवीन कुमार ने अपनी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई। 5 केकेडी 4फोटो। कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति देते विद्यार्थी