• पाइट में विज्ञान दिवस मनाया, जय राठी, खुशी बग्‍गा एवं अंशु ने जीती प्रतियोगिता
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। जीवन में आगे बढ़ना है तो वैज्ञानिक सोच को विकसित करना होगा। हम जितने अधिक प्रयोग करेंगे, जितना ज्‍यादा नया करेंगे, समाज को उतना ही विकसित कर सकेंगे। यह बात पाइट के चेयरमैन हरिओम तायल ने विज्ञान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में कही। एप्‍लाइड साइंस एवं इलेक्‍ट्रोनिक्‍स-कम्‍युनिकेशन विभाग की ओर से पावर पॉइंट प्रजेंटेशन एवं पोस्‍टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

इनसाइट फार्मा कंपनी ने बच्‍चों को नकद पुरस्‍कार दिए

बोर्ड सदस्‍य शुभम तायल ने बताया कि पावर पॉइंट प्रजेंटेशन में जय राठी एवं खुशी बग्‍गा तथा पोस्‍टर मेकिंग में अंशु प्रथम स्‍थान पर रहे। इनसाइट फार्मा कंपनी ने बच्‍चों को नकद पुरस्‍कार दिए। निदेशक डॉ.शक्ति कुमार ने कहा कि विज्ञान का उपयोग समाज की भलाई के लिए ही करें। इस अवसर पर डीन डॉ.जेएस सैनी, डॉ.अखिलेश मिश्रा, डॉ.विनय खत्री, कोकन्‍वीनर डॉ.पूनम, डॉ.सपना, डॉ.दिनेश वर्मा, डॉ.अंजू गांधी, डॉ.शक्ति अरोड़ा, डॉ.डेजी, अमित दुबे मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें –नगर निगम बना जनता के लिए नरक निगम : बतरा

यह भी पढ़ें –जीवन जीने का अंदाज बदल देगा 5जी – आकाश अंबानी

यह भी पढ़ें –विज्ञान और तकनीक के प्रयोग से पशु रोग नियंत्रण का किया जा रहा है प्रयास : डॉ. त्रिपाठी

यह भी पढ़ें –अंतिम संस्कार के लिए लकड़ी के इस्तेमाल की जगह उपले या इलेक्ट्रॉनिक शवदाह गृह का करें इस्तेमाल

Connect With Us: Twitter Facebook