Panipat News/Science Conclave organized by the Science Department of IB PG College
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। आईबी पीजी कॉलेज के विज्ञान विभाग द्वारा “साइंस काॅनक्लेव” का आयोजन किया गया। जिसमे पानीपत के विभिन्न विद्यालयों के 250 विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में कोलाज मेकिंग, पोस्टर मेकिंग, मॉडल मेकिंग और डिजिटल प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतिभागियों का स्वागत व उत्साहवर्धन करते हुए प्रधानाचार्य डॉ अजय कुमार गर्ग ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास करने में सहायक है। ये कार्यक्रम विद्यार्थियों को अपने कौशल को निखारने में सहायता करते हैं। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ हुकुम सिंह परीक्षा नियंत्रक कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुलदीप दहिया जिला शिक्षा अधिकारी पानीपत रहे।
प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में ये रहे विजेता
इस अवसर पर डॉ कुलबीर, प्रो परवेश रंगा, प्रो चिंकी, डॉ शिखा, प्रो वीनू भाटिया, प्रो विवेक तनेजा, प्रो सुधीर पुजारा, डॉ प्राण नाथ, प्रो प्रवीन, प्रो मुकेश गुप्ता ने निर्णायक की भूमिका निभाई। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में डॉ एमकेके आर्य मॉडल स्कूल से शशांक, विन्नी, अनिकेत प्रथम, मिलेनियम स्कूल से सौरव, हीरल, आस्था द्वितीय, डॉ एमकेके स्कूल से गरिमा, वंश, प्राची व डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल से दीप्ति, खुशी, लोकेश तृतीय स्थान पर रहे और एस डी मॉडर्न सीनियर सेकेंडरी स्कूल से विशु, सावन, बलजीत को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ।
Panipat News/Science Conclave organized by the Science Department of IB PG College
पोस्टर – कोलाज प्रतियोगिता के विजेता
पोस्टर प्रतियोगिता में मिलेनियम स्कूल से राधिका, आर्य बाल भारती से भूमिका और खुशी प्रथम, एसडीवी एम से अचिंत, कृतिका, आर्य गर्ल्स पब्लिक स्कूल से लविशा, रितिका द्वितीय, डीएवी सेंटेनरी से तान्या और भूमि सैनी तृतीय, डीएवी सेंटेनरी स्कूल से लोकेश और एसडी मॉडर्न सीनियर सेकेंडरी स्कूल से हिमांशी, सान्या को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ। कोलाज में जी एस एस एस तहसील कैंप से सोनिया, मुन्नी प्रथम, जी एस एस एस मॉडल टाउन से ग्रीशमा द्वितीय और नेहा तृतीय स्थान पर रहे। मिलेनियम से आस्था, और एम ए एस डी एस से एंजल और सुप्रीही को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ।
मॉडल प्रदर्शनी में ये रहे विजेता
मॉडल प्रदर्शनी में आईबीएल पब्लिक स्कूल से चिंतन, भौमिक, आर्य बाल भारती पब्लिक स्कूल से स्मृति, तान्या और पारुल, खुशी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। दयाल सिंह पब्लिक स्कूल से रक्षिता, यश जीएसएसएस तहसील कैंप पानीपत से ख्याति, संध्या और जीएसएसएस स्कूल जट्टल से कुमकुम द्वितीय स्थान पर रहे। डॉ एमकेके आर्य मॉडल स्कूल से शशांक, युवराज, बाल विकास स्कूल से पुलकित, मोक्ष, जीजीएसएसएस पानीपत से अदिति और सिमरन तृतीय स्थान पर रहे।डॉ एमकेके आर्य मॉडल से यदु, नवीश, और वंश, कार्तिक आर्य बाल भारती स्कूल से गुंजन, लवली, मिलेनियम से गरीश, एम ए एस डी से आदि, आर्यन को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ।
विजयी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया
विजयी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया व प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। मुख्य सभा में मंच संचालन प्रो भावना व प्रो सिमरन ने किया। पंजीकरण का कार्यभार गणित विभाग द्वारा किया गया। वनस्पति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्षा डॉ निधान सिंह गर्ग ने कार्यक्रम सफ़ल आयोजन में प्राचार्य डॉ अजय कुमार गर्ग व महाविद्यालय की प्रबंधन समिति के कुशल मार्गदर्शन व प्रेरणा, महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए सभी उपस्थित अतिथियों, निर्णायकों, प्रतिभागियों, प्राध्यापकों व विभिन्न विभागों के सदस्यों का धन्यवाद किया।