(Panipat News) पानीपत। आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में स्वामी श्रद्धानंद बलिदान दिवस के उपलक्ष्य में विज्ञान और कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी राकेश बूरा रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि विद्यालय की प्रबंधक समिति के प्रधान वीरेंद्र आर्य, प्रबंधक रामपाल जागलान, कोषाध्यक्ष राजेंद्र जागलान, मेहर सिंह, जोगिंदर सिंह, राकेश पूनिया, जगदीश आर्य, सरपंच रणदीप कादयान, जसबीर ढांडा, और प्राचार्य अशोक आर्य रहे।

प्राचार्य मनीष घनघस ने अतिथियों का पुष्प देकर स्वागत किया। मुख्य अतिथि तथा विद्यालय की समस्त कार्यकारिणी द्वारा विज्ञान और कला प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया तथा बाल वैज्ञानिक के द्वारा बनाए गए मॉडल की सराहना की । प्रदर्शनी में विद्यालय की 300 छात्रों ने भाग लिया और छात्रों द्वारा 180 मॉडल तैयार किए गए। जिला शिक्षा अधिकारी राकेश बुरा ने कहा है कि वर्तमान समय में विज्ञान में इतना विकास कर लिया है कि हमारा भविष्य पूरी तरह बदल गया है विज्ञान ने हमारा भविष्य बहुत ही उज्जवल बना दिया है और विद्यार्थियों को अपनी शुभकामनाएं दी।

Panipat News : जीटी रोड स्थित जिनवाणी विद्या भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल में वार्षिक समारोह