Panipat News स्कूल बस के ड्राईवर पर हमला, पुलिस को दी शिकायत

0
103
School bus driver attacked
खरखौदा। सोमवार को केडी इंटरनैशनल स्कूल की बस पर थाना कलां चौक पर पहुंची तो एक युवक उसकी बस के साइड में आ गया। चालक ने उसे साइड में होने के लिए कहा तो उसने चालक के साथ हाथापाई शुरू कर दी। सुलह के बाद जैसे ही वह बस को चलाने के लिए बस पर चढ़ा तो आरोपी ने पीछे से उसकी सिर पर डंडे से हमला कर दिया। जिसके कारण बस चालक लहूलुहान हो गया। मामले की शिकायत पुलिस को दी गई। घायल को खरखौदा के सिविल अस्पताल में दाखिल कराया गया । पुलिस मामले की जांच कर रही है। जिस समय यह झगड़ा हुआ उस समय स्कूल की बस में बच्चे भी बैठे हुए थे। चालक विकास का कहना है कि वह अपने स्कूल के रूट के मुताबिक मंडोरा पिपली होते हुए वाया थाना कलां चौक से रोहतक मार्ग पर स्थित केडी इंटरनेशनल स्कूल में जा रहा था।