(Panipat News) पानीपत । हरियाणा अनुसूचित जाति राजकीय अध्यापक संघ का 30 सदस्यीय राज्य स्तरीय प्रतिनिधिमंडल आज राज्य प्रधान डॉ.दिनेश निम्बडिय़ा की अध्यक्षता में हरियाणा के केन्द्रीय मंत्री कृष्ण लाल पंवार से उनके मतलौडा स्थित निवास स्थान पर अपनी मांगों के सिलसिले में मिला। इसके पश्चात संघ के प्रतिनिधिमंडल ने राज्य के शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा से पानीपत स्थित उनके निवास पर मुलाकात की।

राज्य महासचिव विनोद मोहड़ी ने बताया कि संघ ने अपनी मांगों के सिलसिले में मंत्रियों से मुलाकात की। जिसमें उन्होंने दोनों मंत्रियों को अपने संघ की विभिन्न मांगों के बारे अवगत कराया। इस से पूर्व संघ ने दोनों मंत्रियों को मंत्री पद मिलने पर पुष्प गुच्छ देकर बधाई दी। इसके अलावा अपनी मांगों बारे मांग पत्र भी सौंपे। राज्य प्रधान डॉ.दिनेश निंबडिया ने बताया कि पंचायत, विकास एवं खनन मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने संघ की मांगों को ध्यान से सुना और संघ को आश्वासन दिलाया की वे जल्द ही सभी मांगों पर विचार विमर्श कर सरकार के माध्यम से पूरा कराने का प्रयास करेंगे।

वहीं शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा ने भी संघ को आश्वस्त किया की वे संघ द्वारा दिए गए मांग पत्र की मांगों को स्वयं जाँचेंगे और जल्द ही इन पर निर्णय लेंगे। इस अवसर पर राज्य संयोजक दलबीर राठी, नीरज भुक्कल, देवेन्द्र कटारिया, राजेश सिंघमार, विजय सिंह, सुनील कुमार, सतपाल, राजबीर सिंह, सतपाल पातलान आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : Panipat News : गौशाला में गोवर्धन की पूजा का महत्व अधिक : मा.संदीप रावल