अंसल सुशांत सिटी की एसबीआई शाखा ने मिलेनियम स्कूल में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत विद्यार्थियों को झंडे बांटे

0
459
Panipat News/SBI branch of Ansal Sushant City distributed flags at Millennium School
Panipat News/SBI branch of Ansal Sushant City distributed flags at Millennium School
आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। शुक्रवार को भारतीय स्टेट बैंक, अंसल सुशांत सिटी शाखा द्वारा मिलेनियम स्कूल अंसल सिटी पानीपत में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत विद्यार्थियों को लगभग सैकड़ों झंडे बांटे गए। इस अवसर पर शाखा प्रबंधक हिमांशु डोगरा ने विद्यार्थियों को संदेश देते हुए कहा कि हम इस साल 15 अगस्त को आजादी का 75वां साल मनाने जा रहे हैं। आज हम जिस आजादी को जी रहे हैं, खुली हवा में सांस ले रहे हैं उसका श्रेय हमारे स्वंतत्रता सेनानियों को जाता है।

 

 

Panipat News/SBI branch of Ansal Sushant City distributed flags at Millennium School
Panipat News/SBI branch of Ansal Sushant City distributed flags at Millennium School

एसबीआई के ग्राहक सर्विस एक्टिविटी के तहत तिरंगा झंडा विद्यार्थियों में बांटा गया

आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत ‘हर घर तिरंगा’ अभियान जो सरकार द्वारा चलाया गया है उसी में एसबीआई के ग्राहक सर्विस एक्टिविटी के तहत आज राष्ट्र का गौरव तिरंगा झंडा विद्यार्थियों में बांटा गया। इस अवसर पर स्कूल के प्रिंसिपल अमिता कोचर ने बैंक के शाखा प्रबंधक हिमांशु डोगरा का धन्यवाद किया। इस मौके पर स्कूल से आदित्य दधीच एडमिन मैनेजर, बैंक शाखा से अमित कुमार और रणधीर मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : जन कल्याण मंच व सनातन धर्म संगठन द्वारा 14 अगस्त को शहर में निकाली जाएगी तिरंगा यात्रा