पानीपत। अंसल सुशांत सिटी पानीपत एसबीआई शाखा के कार्यकाल के एक वर्ष पूरा होने पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शाखा प्रबंधक हिमांशु डोगरा द्वारा शाखा के गणमान्य ग्राहकों के अतिरिक्त, भावी संभावित व्यक्तियों को भी सादर निमंत्रित किया। यह कार्यक्रम जरनैल सिंह एसबीआई के क्षेत्रीय प्रबंधक की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
विभिन्न सेवाओं तथा स्कीमों की विस्तृत जानकारी प्रदान की
क्षेत्रीय प्रबंधक जरनैल सिंह ने सभी ग्राहकों का अभिवादन किया एवं बैंक द्वारा दी जा रही विभिन्न सेवाओं तथा स्कीमों की विस्तृत जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर चाय पान के उपरांत सभी ग्राहकों को धन्यवाद स्वरूप स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। सभी उपस्थित ग्राहकों द्वारा शाखा से प्राप्त सेवाओं पर पूर्ण संतोष व्यक्त किया गया तथा भविष्य में चर्चित विभिन्न सेवाओं व सुविधाओं का लाभ लेने हेतु आश्वासन दिया।