आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। सावन कृपाल रुहानी मिशन बरसत रोड नूरवाला पानीपत की ओर से चल रहे सप्ताहिक सतसंग के तीसरे दिन हरिबाग कॉलोनी कच्चा कैंप लक्ष्मी नारायण मंदिर के समीप आयोजित सतसंग में असन्ध से आए परिचर अवतार सिंह संत राजिंदर सिंह जी महाराज की तालीम से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि हम लोग तीर्थ यात्रा करते हैं। अगर घर में मां बाप की सेवा नहीं होती तो हमारा तीर्थ पर जाना बेकार है।
भजन सिमरन करें, अपने बुजुर्गों की सेवा करें
घर में बैठकर हम भजन सिमरन करें, अपने बुजुर्गों की सेवा करें। अविनाशी प्रभु हर घट में समाया है, जबकि हम बाहर के आवरण में भ्रमित हैं। निर्मल मन से ही हमें ईश्वर की प्राप्ति हो सकती है और हमें लख 84 योनि के चक्कर से केवल प्रभु की भक्ति से भी मोक्ष प्राप्ति संभव है। कृपाल आश्रम के प्रधान राजा सिंह ने सारी संगत का धन्यवाद किया कहा कि सप्ताहिक सतसंग में जरूर आएं और इसका फायदा उठाएं।
ये भी पढ़ें : मुख्यमंत्री के निर्देश पर शहरों में प्रदूषण के हॉटस्पॉट को ग्रीन स्पॉट में बदलने की योजना की समीक्षात्मक बैठक
ये भी पढ़ें : उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में जियो ट्रू 5जी लॉन्च