आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। जिलाधीश सुशील सारवान ने सावन कावड़ मेला के दृष्टिगत आमजन में शांति व कानून व्यवस्था स्थापित करने के लिए आगामी 26 जुलाई तक जिला में दंड प्रक्रिया नियमावली 1973 की धारा 22(1) व 23(2) के तहत विभिन्न स्थानों में ड्यूटी मजिस्ट्रेट लगाने के आदेश जारी किए हैं।

इनको मिली यहाँ की जिम्मेदारी

आदेशानुसार जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विवेक चौधरी व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय सिंह को थाना तहसील कैम्प, किला, चांदनी बाग और थाना वूमेन सेल में, एसडीम पानीपत वीरेंद्र ढुल व डीएसपी हेडक्वार्टर वीरेंद्र कुमार को जिला पुलिस अधिकारी के क्षेत्र में, एसडीएम समालखा अश्वनी मलिक व डीएसपी समालखा प्रदीप कुमार को थाना समालखा, बापौली और थाना सेक्टर 29 में, एमडी शुगर मिल नवदीप सिंह व डीएसपी क्राईम अगेंस्ट वूमेन ओम प्रकाश को थाना सदर पुराना औधोगिक क्षेत्र, मतलौडा और इसराना, सचिव आरटीए पूजा भारती व डीएसपी ट्रैफिक संदीप कुमार को थाना मॉडल टाउन सिटी थाना बाबरपुर और थाना सेक्टर 13-17 में नियुक्त किया।

इन क्षेत्रों में ये सम्भालेंगे मोर्चा

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के एसडीओ प्रदीप सिंह को सेक्टर 29 में, जन स्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता संजय शर्मा को चांदनी बाग थाना क्षेत्र, मार्केटिंग बोर्ड के कार्यकारी अभियंता को थाना सदर, नगर निगम के कार्यकारी अभियंता नवीन को थाना सिटी, काडा के कार्यकारी अभियंता संदीप कुमार को थाना किला, पशुपालन विभाग के उपनिदेशक संजय आंतिल को थाना सेक्टर 13-17, यूएचबीवीएन के सब अर्बन के कार्यकारी अभियंता एमएस धीमान को पुलिस स्टेशन मॉडल टाउन, कार्यकारी अभियंता समालखा यूएचबीवीएन रणबीर देशवाल को थाना समालखा नियुक्त किया।

डीसी पूरे जिला में ओवरऑल इंचार्ज होंगी

प्रिंसिपल आईटीआई कृष्ण कुमार को थाना सनौली, एडीओ एग्रीकल्चर बापौली संदीप बजाज को थाना बापौली, मार्केट कमेटी सचिव इसराना सुरेश कुमार को थाना इसराना, मतलौडा कृषि विभाग के विजेंद्र सिंह को मतलौडा, जिला कल्याण अधिकारी जयपाल सिंह हुड्डा को थाना ट्रैफिक बाबरपुर, जिला मत्स्य अधिकारी यशपाल सेतिया को थाना पुराना औधोगिक क्षेत्र और डीएम हैफेड रणधीर सिंह को थाना तहसील के क्षेत्र में ड्यूटी मजिस्ट्रेट लगाया गया है। एडीसी पूरे जिला में ओवरऑल इंचार्ज होंगी।

ये भी पढ़ें : काली मिर्च होती है कई रोगों के लिए है अमृत, जरूर आजमाएं

ये भी पढ़ें : बारिश में बच्चों की ऐसे करें देखभाल

ये भी पढ़ें : छोटी – छोटी बात पर रोने वाली लड़कियां होती हैं विशेष