Aaj Samaj (आज समाज), Satyam Public School पानीपत : जलालपुर प्रथम गांव में स्थित सत्यम पब्लिक स्कूल में शनिवार को परशुराम जयंती व पृथ्वी दिवस धूमधाम से मनाया गया। जहां शिक्षकों ने विद्यार्थियों को परशुराम के कार्यों व अपने देश की संस्कृति से अवगत कराया। दूसरी तरफ़ बच्चों को बताया कि हम अपनी पृथ्वी को कैसे सुरक्षित रख सकते है और पर्यावरण को स्वच्छ रख कर कितनी ही बीमारियों से बचा जा सकता है। इस दौरान स्कूल रामगढ़ में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। बच्चों ने पेंटिंग प्रतियोगिता में मनमोहक चित्र बनाए। इस दौरान स्कूल प्रबंधक सत्यवान शर्मा व स्कूल निर्देशिका पूजा शर्मा बच्चों को अपनी संस्कृति व अपने त्योहारों को जानने और अपने पर्यावरण को बचाने के लिए प्रेरित किया। विद्यार्थियों ने इस गतिविधि में उत्साहपूर्वक बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर रेखा भाटिया, अनु, स्वीटी, सुमन रावल, रीना जैन, बीना, मोनू रावल आदि अनेक मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : Political Analysts On INLD Padyatra: इनेलो के लिए पदयात्रा के जरिये आसान डगर नहीं खोई विरासत फिर हासिल करना
यह भी पढ़ें : Abhay Chautala ने कार्यकर्ताओं को दिया नया मंत्र, राम राम के साथ कहो परिवर्तन करो, परिवर्तन करो