सर्वजन कल्याण समिति ने जरूरतमंद लगभग 30 परिवारों को राशन वितरित किया 

0
224
Panipat News/Sarvajan Kalyan Samiti distributed ration to about 30 families in need
Panipat News/Sarvajan Kalyan Samiti distributed ration to about 30 families in need
आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। जाटल स्थित सर्वजन कल्याण समिति के दफ्तर में एक राशन वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, जिसमें अभावग्रस्त व जरूरतमंद लगभग 30 परिवारों को राशन वितरित किया गया। जिसमें 10 किलो, आटा, चीनी, दाल, चावल आदि की सहायता उपलब्ध कराई गई। सर्वजन कल्याण समिति के प्रधान सुनील वर्मा ने बताया कि अभी 30 परिवारों को चिन्हित किया गया है। आगे हर महीने इसमें लगभग 10-15 परिवारों को जोड़ने की कौशिश रहेगी। एडवोकेट शिवनारायण वर्मा ने समिति द्वारा अब तक किए गए जनकल्याण के कार्यों पर प्रकाश डालते हुए अपने संबोधन में बताया कि वर्ष 2010 में शुरू की गई इस संस्था ने अब तक जरूरतमंद नागरिकों के लिए धर्मार्थ चिकित्सालय चलाया जा रहा था, जिसमें प्रतिदिन 70 से 80 मरीजों को अनुभवी चिकित्सक द्वारा देखरेख में ईलाज व दवाइयां दी जाती थी।

1000 मरीजों की आंखों का चेकअप और 30 मरीजों की आंखों का ऑपरेशन कराया

इसके अतिरिक्त एक्सनोरा के तहत लगभग 1000 परिवारों के कुड़ा कलैक्शन की जिम्मेदार भी प्रधान जी ने उठा रखी थी। इसके अतिरिक्त दो रक्तदान शिविर व एक आंखों का कैंप लगाया गया। जिसमें 1000 मरीजों की आंखों का चेकअप और 30 मरीजों की आंखों का ऑपरेशन कराया गया। कोरोना काल के अंतर्गत लगभग 3500 व्यक्तियों को सरकार की योजना के अंतर्गत वैक्सीनेट करवाया गया। वेद मन्दिर प्रधान  सुरेश आहूजा ने बताया कि मेरा सौभाग्य है कि मैं भी इन लोगों टीम का सदस्य बनकर समाजसेवा से जुड़ा रहा। हमारे सभी साथी दया धर्म के कार्यो में हमेशा उत्साह से आगे रहते है, ईश्वर हमेशा यही भाव इनमें जगाए रखे और मानवमात्र की सेवा करते हुए ईश्वर कृपा प्राप्त करें।

ये रहे मौजूद

राशन वितरण के इस कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि डॉक्टर नीरज दीवान, दीवान डायग्नोस्टिक सेंटर हॉस्पिटल, मुकेश शर्मा ट्रांसपोर्टर, राजेश मलिक वॉल किंग, मनीष भाटिया लक्की बुक डिपो, अंकित आहूजा आहूजा स्वीट वाले रहे। जिन्होंने समिती को हरसंभव मदद का भरोसा जताया। समिति के सदस्यों के रूप में सचिव सुभाष चंद्र कंधौल, एडवोकेट रविंद्र रहेजा, राजपालजी, सुधीर मिड्ढा, सतपाल खर्ब, किशनपाल, जोगिंदर सिंह, जगबीर खोखर, एडवोकेट पीआर बैरागी, पंकज मान, जय वीर दहिया, सतीश पांचाल, परमजीत भल्ला आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।