Panipat News सर्व समाज एकता मंच ने की पत्रकार वार्ता

0
132
Sarva Samaj Ekta Manch held a press conference
Sarva Samaj Ekta Manch held a press conference

पानीपत। सर्व समाज एकता मंच के सदस्यों द्वारा आज यहां आयोजित पत्रकार वार्ता में विधानसभा चुनाव में किसको समर्थन दिया जाए को लेकर कल रविवार को एक महापंचायत बुलाई गई है। पत्रकारों को जानकारी देते हुए सर्व समाज एकता मंच के प्रधान राम रतन शर्मा ने बताया कि संगठन सर्व समाज एकता मंच पिछले दस सालों से जिला के 36 बिरादरी के लोगों की समस्याओं को उठाता आया है। जिसमें सनौली रोड, बरसत रोड , कालोनियों की समस्याएं शामिल हैं। इस संगठन में भी 36 बिरादरी के लोगों को शामिल किया गया है।

रतन शर्मा ने कहा कि चुनाव के इस माहौल में हमारा संगठन किस प्रत्याशी को समर्थन देगा इसको लेकर न केवल संगठन बल्कि पानीपत ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के अन्य संगठनों के पदाधिकारी, 36 बिरादरी के गणमान्य लोगों की एक महापंचायत रविवार को 11 बजे बरसत रोड स्थित हर्ष गार्डन में बुलाई गई है। प्रधान रतन शर्मा ने मीडिया के माध्यम से पानीपत ग्रामीण की 36 बिरादरी के सभी गणमान्य व्यक्तियों को महापंचायत में पहुंचने का आह्वान किया है। इसके अलावा भाजपा को छोडक़र दूसरे प्रत्याशियों को भी पहुंचने की अपील की जाती है।

महापंचायत में सर्वसम्मति से निर्णय लिया जाएगा कि किस प्रत्याशी को समर्थन कर जीताकर विधानसभा में भेजा जाए ताकि वह क्षेत्र की जनता की आवाज को विधानसभा में उठाकर उनकी समस्याओं का समाधान करा सके।  इस अवसर पर उप प्रधान शोएब आलम, धर्मबीर कौशिक, प्रदीप बिहोली, नीरज कात्यान, स.गुरजीत सिंह, सीए गोविंद सैनी, निजामुदीन, सोनू शर्मा आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।