पानीपत में टूटे हुए सनौली रोड पर भरे पानी के विरोध में सर्व समाज एकता मंच ने किया प्रदर्शन

0
226
Panipat news/Sarva Samaj Ekta Manch demonstrated against the water filled on the broken Sanauli road in Panipat
Panipat news/Sarva Samaj Ekta Manch demonstrated against the water filled on the broken Sanauli road in Panipat
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। सनौली रोड पर गांव उग्रखेड़ी के पास टूटी हुई सड़क पर भरे पानी के विरोध में मंगलवार दोपहर को सर्व समाज एकता मंच और स्थानीय दुकानदारों ने रोष प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। प्रदर्शन का नेतृत्व सर्व समाज एकता मंच के अध्यक्ष एवं समाजसेवी राम रतन शर्मा और सनौली रोड दुकानदार एसोसिएशन के प्रधान विजय जैन ने किया। वहीं सर्व समाज एकता मंच एवं स्थानीय दुकानदारों ने सरकार व जिला प्रशासन को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि यदि एक माह में इस बदहाल सड़क का समाधान नहीं किया गया तो विरोध स्वरूप स्थानीय सांसद, विधायकों व जिला प्रशासन के पुतलें बनाकर उनको रथ पर बैठाकर बैंड बाजे के साथ उनकी बारात निकाली जाएगी।

कोई स्थाई समाधान नहीं किया गया

बारात में आसपास के दर्जनों गांवों ग्रामीण व कालोनियों के कई हजार लोग भाग लेंगे। इस मौके पर राम रतन शर्मा ने कहा कि पानीपत का सनौली रोड गांव उग्राखेड़ी के पास कई सालों से टूटा हुआ है और कई बार धरना प्रदर्शन किए गए तो इसकी थोड़ी बहुत मरम्मत करके पल्ला झाड़ लिया जाता है, लेकिन आज तक भी इसका कोई स्थाई समाधान नहीं किया गया। वहीं सनौली रोड दुकानदार एसोसिएशन के प्रधान विजय जैन ने कहा कि इस रोड पर गांव उग्राखेड़ी के पास 100 से भी ज्यादा तो मार्बल व टाईलों की दुकान एवं शोरूम है, जबकि करीब 100 दूसरी किरयाना, मिठाई, लोहा व चाय आदि की दुकानें है।  इस अवसर पर नरेद्र शर्मा, भूपेंद्र मलिक, जयदेव, शोएम आलम, अमित आजाद, विकास, राधेश्याम व सोनू सहित कई मार्बल व्यापारी भी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : दिल्ली के 5 स्टार होटल में बाउंसरों ने की बिजनेसमैन से मारपीट

ये भी पढ़ें : Coronavirus Case Today 20 March : देश में आज आए 918 नए केस, डराने लगी है कोरोना की रफ्तार

ये भी पढ़ें : Amritpal Singh Update: अमृतपाल गिरफ्त से बाहर, पंजाब में कई जगह छापेमारी, इंटरनेट बंद

Connect With Us: Twitter Facebook