पानीपत। हरिद्वार से पैदल कांवड़ लेकर आने वाले कावड़ियों का आगमन शुरू हो चुका है। लेकिन सनौली रोड पर गांव उग्राखेड़ी के पास करीब एक किमी के एरिया में भरे पानी व गड्ढों के चलते कावड़ियों व स्थानीय दुकानदारों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि सर्व समाज एकता मंच व स्थानीय दुकानदार धरना प्रदर्शन करके कांवड़ यात्रा शुरू होने से पहले ही सनौली रोड की मरम्मत करवाने की मांग कर चुके है लेकिन समाधान कोई नहीं हुआ है। वहीं सर्व समाज एकता मंच के सदस्यों ने सोमवार को स्थानीय दुकानदारों व आसपास के ग्रामीणों के साथ मिलकर टूटे हुए सनौली रोड पर रोष प्रदर्शन किया।
भरे हुए पानी में ही धान की रोपाई कर दी
मंच के सदस्यों ने टूटे हुए रोड़ का समाधान नहीं होने पर विरोध स्वरूप सनौली रोड पर भरे हुए पानी में ही धान की रोपाई कर दी। हालांकि सनौली रोड से गुजरने वाले लोगों ने भी मंच के सदस्यों का साथ दिया और अनेकों बाहर के लोगों ने भी विरोध प्रदर्शन में भाग लिया। इस मौके पर सर्व समाज एकता मंच के अध्यक्ष रामरतन शर्मा ने कहा कि कांवडियों का आगमन शुरू हो चुका है लेकिन सरकार व जिला प्रशासन से बार-बार मांग करने के बावजूद यहां पर करीब एक किमी के क्षेत्र में टूटे हुए नेशनल हाईवे की मरम्मत नहीं करवाई गई।
सुविधाएं देना तो दूर की बात है, एक टूटी हुई सड़क की मरम्मत तक नहीं की
सनौली रोड पर यहां भरे हुए पानी व गड्ढों से कावड़ियों के अलावा दूसरे आने-जाने वाले लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जबकि यहां पर सैकड़ों दुकानदारों की दुकानदारी भी ठप होकर रह गई है। उन्होंने कहा कि पानीपत के साथ लगते यूपी में वहां की योगी सरकार द्वारा कांवडियों के लिये सभी सुविधाओं का इंतजाम किया गया है पर यहां पर तो सुविधाएं देना तो दूर की बात है, एक टूटे हुई सड़क की मरम्मत तक नहीं की गई। रामरतन शर्मा ने बताया कि वे भी हरिद्वार से 12 बार कावड़ ला चुके है और कावड़ियों की हर परेशानी को जानते है। सडक़ पर भरे पानी व गड्ढों से होकर कावड़ियों कैसे जाएगे, यह तो कम से कम प्रशासन को सोचना चाहिए था।
जिला प्रशासन को 48 घंटे का अल्टीमेटम
वहीं रामरतन शर्मा ने जिला प्रशासन को 48 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि यदि टूटे हुए सनौली रोड का समाधान नहीं हुआ तो आसपास के गांवों के लोगों व स्थानीय दुकानदारों की बड़े स्तर पर पंचायत की जाएगी और उसी पंचायत में एक बड़ा आंदोलन करने का निर्णय लिया जाएगा। प्रदर्शन करने वालो में जयदेव शर्मा, रामनिवास मलिक, नरेंद्र मान, नरेंद्र शर्मा उग्राखेड़ी, शोएम आलम, विजय, सतबीर सैनी, अंकित,गौतम, अमन दून, अमित, आजाद, सोनू शर्मा, भूपेंद्र मलिक, विजय जैन आदि मौजूद रहे।