सरपंचों और पंचों ने ली पद की शपथ                                    

0
233
Panipat News/Sarpanchs and panches took the oath of office
Panipat News/Sarpanchs and panches took the oath of office

आज समाज डिजिटल, पानीपत :

 

पानीपत। शनिवार को जिला के सभी सरपंचों व पंचों को ग्राम सरक्षकों द्वारा खंड स्तर पर शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल व पंचायत मंत्री देवेन्द्र सिंह बबली ने वर्चुअल माध्यम से सभी नवनिर्वाचित जऩ प्रतिनिधियों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए ग्रामीण विकास में तेजी लाने और सरकार की नीतियों का हर गरीब व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने सहित गांव की एकता बनाए रखने का मूल मंत्र दिया। उपायुक्त सुशील सारवान ने भी जिला के सभी नव निर्वाचित जऩ प्रतिनिधियों को बधाई देते हुए आश्वस्त किया कि जिला प्रशासन की तरफ़ से ग्रामीण क्षेत्र के विकास के लिए आप सब का हर समय सहयोग किया जाएगा।