बिना छल के पूरे विश्व में अपनी संस्कृति का परचम लहरा रहा है भारत : स्वामी अवधेशानंद गिरि
पानीपत के पट्टी कल्याणा में नवर्निमित सेवा साधना एवं ग्राम विकास केंद्र का हुआ लोकार्पण
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबले ने कहा कि सेवा, साधना और ग्राम हमारे धर्म की अभिव्यक्ति है। इसी के आधार पर भारत के परमवैभव को स्थापित किया जा सकता है। आज पूरा विश्व भारत को अपेक्षा भरी दृष्टि से देख रहा है। राष्ट्रीय स्वयंसवेक संघ ज्ञान, बल और शक्ति को आधार बनाकर पूरी मानवता के विकास के लिए कटिबद्ध है। दत्तात्रेय होसबले शनिवार को पानीपत के पट्टी कल्याणा में श्री माधव जन सेवा न्यास द्वारा नवनिर्मित सेवा साधना एवं ग्राम विकास केंद्र के लोकार्पण समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि ने की।
कार्यक्रम का शुभारंभ हवन एवं वैदिक मंत्रोच्चार के साथ किया
कार्यक्रम का शुभारंभ हवन एवं वैदिक मंत्रोच्चार के साथ किया गया। हवन में यज्ञमान के रूप में श्री माधव जन सेवा न्यास के अध्यक्ष एवं प्रांत संघचालक पवन जिंदल मुख्य रूप से मौजूद रहे। वहीं आस-पास के गांवों से पधारे आमजन ने भी हवन में आहूति देकर अपनी सहभागिता निभाई। यह केंद्र आस-पास के 100 गांवों को गोद लेगा और इसमें आत्मनिर्भर ग्राम विकास की परिकल्पना पर काम होगा। यहां कौशल विकास केंद्र भी स्थापित किया जाएगा। इसके लिए श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के साथ एम.ओ.यू. किया गया है। सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबले ने कहा कि सेवा साधना एवं ग्राम विकास केंद्र के निर्माण में एक लाख परिवार जुड़े हैं और इसके माध्यम से लाखों परिवारों के उत्थान की परिकल्पना तैयार की गई है।
संघ का मूल मंत्र एकत्व है
यह प्रकल्प समाज का है, समाज से है और समाज के लिए है। इसे आज समस्त मानवता के लिए समर्पित किया गया है।लोकार्पण समारोह में अपने अध्यक्षीय वक्तव्य में आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि जी महाराज ने कहा कि हमारी संवेदनाओं के मूल में परमार्थ है। लोक कल्याण की भावना है और सबके उत्थान की कामना है। सेवा साधना एवं ग्राम विकास केंद्र इसी भाव को समर्पित है। उन्होंने कहा कि संघ का मूल मंत्र एकत्व है। स्वामी अवधेशानंद गिरि जी महाराज ने बड़ी दृढ़ता से कहा कि मैं भारत का जेष्ठ आचार्य हूं लेकिन सबसे पहले स्वयंसेवक हूं। हिंदू धर्म सबको अपना मानता है, सभी रूपों में एक ही सत्ता है।
ट्रस्टी बलराम नंदवानी ने अतिथियों का आभार ज्ञापित किया
इससे पूर्व सेवा साधना एवं ग्राम विकास केंद्र एवं श्री माधव सेवा न्यास के अध्यक्ष पवन जिंदल ने सेवा साधना एवं ग्राम विकास केंद्र के प्रारूप एवं परिकल्पना पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सेवा साधना केंद्र के निर्माण में एक लाख से अधिक परिवार जुड़े हैं। यह प्रकल्प शिक्षा, पीने के पानी, प्राकृतिक खेती, गो संवर्धन, युवाओं को प्रशिक्षण देने का काम करेगा। लोकार्पण समारोह में इस भव्य परिसर के शिलान्यास से लेकर निर्माण तक जुड़े वास्तुकार एवं शिल्पकारों व श्रमिकों मंच पर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन ट्रस्ट के सचिव राकेश अग्रवाल ने किया, जबकि ट्रस्टी बलराम नंदवानी ने अतिथियों का आभार ज्ञापित किया। कल्याण मंत्र के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज, परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा, पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलाश शर्मा, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र प्रचारक बनवीर सिंह, उत्तर क्षेत्र प्रचार प्रमुख अनिल कुमार, प्रांत सह संघचालक प्रताप, प्रांत प्रचारक विजय कुमार, सह प्रांत प्रचारक डॉ. सुरेंद्र पाल, प्रांत कार्यवाह सुभाष आहूजा, सह प्रांत कार्यवाह राकेश त्यागी, प्रताप मलिक, कार्यक्रम के सह व्यवस्था प्रमुख भूषण कुमार, प्रांत प्रचार प्रमुख एवं विश्व संवाद केंद्र, हरियाणा के सचिव राजेश कुमार, उद्योगपति राजेश जैन, निर्मल मिंडा, रामगोपाल, विनोद सिंगला, रामगोपाल, जयभगवान द्वारकाधीश, एसएस बांगा, श्रीभगवान, जेके गर्ग भी विशेष तौर पर मौजूद रहे।
सेवा साधना एवं ग्राम विकास केंद्र का प्रारुप
गांव पट्टीकल्याणा में बनकर तैयार हुए सेवा साधना एवं ग्राम विकास केंद्र का शिल्यान्यास 9 जून 2018 को सरसंघचालक मोहन भागवत द्वारा किया गया था। यह केंद्र 28 एकड़ भूमि में फैला है। अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरुप चार लाख वर्गफीट क्षेत्र में निर्मित यह केंद्र आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। हर आयु वर्ग के लिए कम्प्यूटर लैब, पुस्तकालय, जनहित के लिए चिकित्सालय, साधना के लिए पूजागृह, ध्यान साधना केंद्र व मंदिर का निर्माण किया गया है। इसके साथ ही गोधन संवर्धन संरक्षण के लिए गौशाला बनाई गई है। इस केंद्र में एक साथ दो हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था है। इसमें 500-500 व्यक्तियों के बैठने के लिए दो नए भवन भी बनाए गए हैं। एक हजार वाहनों के खड़ा करने लिए व्यवस्थित पार्किंग का निर्माण भी किया गया है। इस भव्य परिसर में एक बड़ा सदन, एक थियेटर व चार छोटे सभागार बनाए गए हैं। इस परिसर में कृषि, बागवानी एवं पंचगव्य पर केंद्रित अत्याधुनिक रिर्सच लैब स्थापित की गई है।