आर्य कॉलेज की सारा खान ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित न्यूज़ रीडिंग प्रतियोगिता में जीता प्रथम पुरस्कार

0
352
Panipat News/Sara Khan of Arya College won the first prize in the national level news reading competition
Panipat News/Sara Khan of Arya College won the first prize in the national level news reading competition
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। आर्य कॉलेज की होनहार छात्रा सारा खान ने चंडीगढ़ विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ में आयोजित छठे राष्ट्रीय मीडिया फेस्ट सीयू में न्यूज़ रीडिंग की विधा में प्रथम पुरस्कार जीतकर कॉलेज का नाम रोशन किया। प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने मंगलवार को छात्रा का कॉलेज प्रांगण में पहुंचने पर स्वागत कर बधाई दी और सारा खान के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस शानदार सफलता के लिए प्राचार्य ने जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. दिनेश गाहल्याण व स्टाफ सदस्य प्रा. संदीप जोशी, शिवांक रावल व विवेक शर्मा को बधाई दी।

विद्यार्थियों को इस तरह के आयोजनों में बढ़ चढ़ कर भाग लेते रहना चाहिए

प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि चार नवंबर को मोहाली के खरड़ में स्थित चंडीगढ़ विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ में छठा सीयू मीडिया फेस्ट आयोजित किया गया। सीयू मीडिया फेस्ट में आर्य कॉलेज के जनसंचार विभाग की प्रथम वर्ष की छात्रा सारा खान ने न्यूज़ रीडिंग की विधा में शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान हासिल कर कॉलेज का नाम रोशन किया। प्राचार्य ने बताया कि विद्यार्थियों को इस तरह के आयोजनों में बढ़ चढ़ कर भाग लेते रहना चाहिए। उन्होंने यह भी बताया की कॉलेज का जनसंचार विभाग भी समय-समय पर इस तरह के आयोजन करवाता रहता है।

प्रतियोगिता बहुत मुश्किल रही पर मैंने अपना आत्मविश्वास बनाए रखा : सारा

जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. दिनेश गाहल्याण ने बताया कि जनसंचार विभाग के छात्र पढ़ाई के साथ-साथ प्रैक्टिकल वर्क में भी रुचि लेते है। कॉलेज में समय – समय पर विद्यार्थियों के लिए कॉलेज में अलग-अलग प्रकार की कार्यशालाओं का भी आयोजन कराया जाता है जिसमें विद्यार्थी थ्योरी के साथ साथ प्रैक्टिकल को भी गहराई से समझते हैं। छात्रा सारा खान ने अपना अनुभव साँझा करते हुए बताया की प्रतियोगिता में दूसरी यूनिवर्सिटी और कॉलेजों से लगभग 70 प्रतिभागी न्यूज रीडिंग की विधा में भाग ले रहे थे। प्रतियोगिता बहुत मुश्किल रही पर मैंने अपना आत्मविश्वास बनाए रखा और प्रथम स्थान हासिल किया। सारा ने अपनी इस जीत का श्रेय अपने माता-पिता और प्राध्यापकों को दिया।