संस्कारों का हुआ दाह संस्कार : राजीव परुथी

0
346
Panipat News/Sanskars were cremated: Rajiv Paruthi
Panipat News/Sanskars were cremated: Rajiv Paruthi
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। बुधवार को पीसीसी एकेडमी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका मुख्य उद्देश्य बच्चों के अंदर दिन प्रतिदिन संस्कारों की कमी को लेकर था इस मौके पर पीसीसी एकेडमी के निदेशक राजीव परुथी ने कहा कि आज के युग में संस्कारों का हुआ दाह संस्कार राजीव के अनुसार बच्चों के अंदर फैशन की दौड़ एवं पैसे कमाने की होड़ बढ़ती जा रही है। सोशल मीडिया के माध्यम से विदेश जाने को लेकर हर किसी बच्चे के अंदर जिज्ञासा उत्पन्न हो रही है। इस मौके पर राजीव ने कहा हमें अपने भारतीय संस्कृति की कदर भी करनी चाहिए एवं बड़ों के सम्मान एवं आशीर्वाद से ही आगे बढ़ना चाहिए।

युवा पीढ़ी अपने गुरु एवं शिक्षक को नजरअंदाज कर रहे हैं

आज की युवा पीढ़ी अपने गुरु एवं शिक्षक को नजरअंदाज कर रहे हैं, जो कि बिल्कुल गलत है इस मौके पर शिल्पा परुथी ने कहा आजकल की लड़कियां अपना ज्यादातर समय इंस्टाग्राम एवं फेसबुक पर बिताती हैं हमें सोशल मीडिया से ज्ञान लेने वाली चीजें देखनी चाहिए, परंतु आजकल की कुछ लड़कियां सोशल मीडिया से यह सीखते हैं कि यदि हमें कोई नजरअंदाज करें उसे ब्लॉक कर दो आज के युवा के लिए ब्लॉक करना बहुत आसान है पुराने समय में रिश्तो को ब्लॉक करना बहुत मुश्किल था आजकल की युवा पीढ़ी रिश्तो की कदर नहीं करती।

बच्चों ने शपथ ली गुरु एवं अध्यापक का सम्मान करेंगे

इनको लगता है कि कोई इनके बारे में गलत कहे तो आप उसे नजरअंदाज कर दीजिए एवं रिश्ता तोड़ दीजिए यदि इसी तरह रिश्ते टूटते रहेंगे तो आप अकेले हो जाएंगे। इस मौके पर बच्चों ने शपथ ली, कि हम सोशल मीडिया का सही तरीके से इस्तेमाल करेंगे एवं रिश्तो की कदर करेंगे। अपने गुरु एवं अध्यापक का सम्मान करेंगे। अपने माता-पिता की बात को ध्यान से सुनेंगे। इस मौके पर राजीव परुथी ने कहा ऐसा होना गरीबी नहीं ज्ञान ना होना गरीबी है। इस मौके पर कृष्टि खुशी अंशुल गुंजन संजना सिमरन आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:  युवक ने नाबालिग लड़की के साथ जबरदस्ती दुष्कर्म करने का किया प्रयास

ये भी पढ़ें: भा.कृ.अनु.प.-गन्ना प्रजनन संस्थान क्षेत्रीय केन्द्र में 12 अक्तूबर को गन्ना विकास मेले का आयोजन