(Panipat News) पानीपत। श्री सच्चा कृपा फाउंडेशन प्रयागराज के तत्वाधान में श्री नाथ द्वारा राजस्थान में गुरु मां का जन्मदिन उत्सव मनाया गया। श्रीनाथ भगवान की कृपा से यह हमारा यात्रा कार्यक्रम अत्यंत सफल रहा उम्मीद से भी ज्यादा इसमें श्रीनाथजी का आशीर्वाद हमें मिला। गुरु मां जी का जन्म उत्सव हमने बड़े धूमधाम से चारों दिन हंसते खेलते गुनगुनाते हुए मनाया।
इसमें आप सब का भरपूर से वह अनुशासन में रहना समय और हर कार्य करना दर्शन करना घूमने गुरु मां का आशीर्वाद प्राप्त करना यह सब बहुत अच्छा रहा और उसमें भी हमारे भारत के प्रसिद्ध भजन गायक रवि आहुजा का संकीर्तन भी ऐतिहासिक रहा, जिसमें गुरु माँ से ले कर सभी भक्त झूमने पर मजबूर हो गए। पानीपत से श्री राधा वल्लभ सत्संग परिवार एवं चेरिटेबल ट्रस्ट के सदस्य गुलशन चुघ, चुन्नीलाल चुघ, वेद बांगा व चुन्नीलाल लखीना, पवन जुनेजा, मयंक, पारस, पीयूष इन सब का सेवा में भरपूर सहयोग रहा। विशेष सहयोग साध्वी सिद्धि जी का मिला।