संजय चौक हुआ वंदे मातरम चौक 

0
167
Panipat News/Sanjay Chowk became Vande Mataram Chowk
Panipat News/Sanjay Chowk became Vande Mataram Chowk
  • नगर निगम ने विधायक प्रमोद विज के प्रस्ताव को किया पास
  • पूर्व निगम पार्षद हरीश शर्मा के नाम से बनाया जाएगा वार्ड 03 में प्रवेश द्वार
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। शहर के मुख्य चौक संजय चौक का नाम वंदे मातरम चौक कर दिया गया है। कल पानीपत नगर निगम की हाउस मीटिंग में पानीपत शहर विधायक प्रमोद विज के प्रस्ताव संजय चौक का नाम बदलकर वंदे मातरम चौक करना था, जिस पर सदन ने सर्वसम्मति से अपनी मंजूरी प्रदान कर दी है। दूसरा प्रस्ताव शहर में शहीदे आज़म भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु की रामलाल चौक पर मूर्ति स्थापना का था, इस प्रस्ताव को भी सदन ने मंजूरी प्रदान कर दी है। वहीं विधायक विज ने तीसरे प्रस्ताव में पानीपत शहर को टेक्सटाइल सिटी के रूप में बसाने वाले उस्ताद नंद लाल रेवड़ी के नाम पर जीटी रोड से अमर भवन चौक तक के मार्ग पर प्रवेश द्वारा बनाने का प्रस्ताव भेजा था।

11 प्रस्तावों को सदन ने सर्वसम्मति से अपनी मंजूरी प्रदान की

चौथा प्रस्ताव विधायक विज द्वारा पूर्व पार्षद स्वर्गीय हरीश शर्मा के नाम पर जीटी रोड से फतेहपुरी चौक तक के मार्ग का नाम हरीश शर्मा मार्ग एवं मार्ग पर हरीश शर्मा द्वार बनाने का प्रस्ताव भेजा था, जिसे सदन ने सर्वसम्मति से मंजूरी प्रदान की है। इसके अतिरिक्त विधायक प्रमोद विज के द्वारा भेजे गए जनहित से संबंधित 11 प्रस्तावों को भी सदन ने सर्वसम्मति से अपनी मंजूरी प्रदान की है। विधायक प्रमोद विज ने बातचीत में कहा कि उनके द्वारा नगर निगम की हाउस मीटिंग में 15 एजेंडे भेजे गए थे,निगम ने सर्वसम्मति से सभी विषयों पर सहमति प्रदान की है I मैं इस हेतु सभी का आभार व्यक्त करता हू और मैं विशेष रूप से निगम की बैठक में लिए गए ऐतिहासिक निर्णय की संजय चौक नाम वन्देमातरम चौक हो इस पर सहमती देने के लिए, मैं नगर निगम के सभी सदस्यों का आभारी हूं। जल्द ही चौक का सौंदर्यीकरण एवं व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से करने का कार्य किया जाएगा।