आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। शुक्रवार को पानीपत के शिव चौक सब्जी मंडी सनौली रोड पर पानीपत शहरी विधानसभा से कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी संजय अग्रवाल एवं उनके साथियों द्वारा भारत जोड़ो यात्रा का जोरदार स्वागत किया गया। स्वागत कार्यक्रम के दौरान हरियाणवी नृत्य की झलक देखने को मिली। वहीं कांग्रेस नेता संजय अग्रवाल ने बताया कि आज पानीपत शहरी विधानसभा से हजारों लोगों ने भारत जोड़ो यात्रा के महानायक, युवा वर्ग के प्रिय नेता राहुल गांधी का स्वागत किया। सुबह 7:00 बजे से हजारों साथी राहुल गांधी के स्वागत के लिए खड़े थे।
धर्म और जात के नाम पर एक दूसरे से लड़वाया जा रहा है
वहीं कांग्रेस नेता संजय अग्रवाल ने यह भी बताया कि आज देश के अंदर बेरोजगारी, गरीबी एवं महंगाई दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। लोगों को धर्म और जात के नाम पर एक दूसरे से लड़वाया जा रहा है। ऐसे में मौजूदा सरकार पूर्ण रूप से विफल होती नजर आ रही है। वहीं कांग्रेस नेता संजय अग्रवाल ने भारत जोड़ो यात्रा के स्वागत में पहुंचे लोगों का हाथ जोड़कर धन्यवाद किया और कहा कि पानीपत शहरी विधानसभा मेरा परिवार है और मुझे जब जब अपने परिवार के सदस्यों की जरूरत पड़ी है तो सभी साथी मेरे साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े मिले हैं। ऐसे में मैं हमेशा पानीपत शहरी विधानसभा मेरे पूरे परिवार का ऋणी रहूंगा।
ये भी पढ़ें : सीएम ने वीसी जरिए जिला को दी 425 करोड की सौगात
ये भी पढ़ें : कोहरे के दौरान सावधानी बरतने की अपील
ये भी पढ़ें : नए साल के उपलक्ष में ओपन शैल्टर होम पटीकरा में कार्यक्रम आयोजित