पानीपत। गीता यूनिवर्सिटी पानीपत में आयोजित संगरीला 2 के 23 में पंजाबी गायक परमीश वर्मा ने गाल नी कढनी, देशी गुरु, लें चक में आ गया, सब फड़े जांगे, डायमंड दा छल्ला व कच्चे पक्के यार गानो पर धमाल मचाया। इस मौके पर चांसलर एसपी बंसल ने कहा की छात्र जीवन अनुसाशन का बहुत महत्व है। छात्र अपने लक्ष्य को निर्धारित कर आगे बढ़े मंजिल अवश्य मिलेगी। हमारा उद्देश्य छात्रों का चाहुमुखी विकास करना है।
कार्यक्रमों में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया
उन्होंने छात्रों को सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेकर एक दूसरे की संस्कृति को समझे। आयोजित समापन समारोह पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया। आयोजित संगरीला 2 के 23 मे पंजाबी गायक परमीश वर्मा के गानो पर छात्रों के साथ प्राध्यापकों ने भी जमकर मस्ती की। आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे डीसी सुशील कुमार सारवन, एसपी शशांक कुमार सावन, मेयर अवनीत कौर, चांसलर एसपी बंसल, गीता बंसल, प्रो चांसलर निशांत बंसल, मानवी बंसल, अंकुश बंसल, नेहा बंसल, वीसी डॉ विकास सिंह, पीवीसी डॉ गुलशन चौहान, ईडी प्रदीप बंसल व जीटीएच सीओओ पंकज बजाज उपस्थित रहे।