संदीप बने वैश्य समाज के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष

0
305
Panipat News/Sandeep became Haryana State President of Vaish Samaj
Panipat News/Sandeep became Haryana State President of Vaish Samaj
आज समाज डिजिटल, Panipat news :
पानीपत। अखिल भारतीय वैश्य अग्रवाल एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष निकुंज गर्ग ने अपनी कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए पानीपत के समाजसेवी संदीप जिंदल को हरियाणा का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है। इस अवसर पर वैश्य अग्रवाल एकता परिषद के राष्ट्रीय संस्थापक अध्यक्ष निकुंज गर्ग ने कहा की वैश्य अग्रवाल एकता परिषद का उद्देश्य पूरे देश के वैश्य समाज को एकजुट कर वैश्य समाज का खोया हुआ वैभव लौटाना है। उन्होंने कहा की पूरे देश में संगठन निर्माण की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। वहीं अपनी नियुक्ति पर संदीप जिंदल ने वैश्य एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष निकुंज गर्ग का आभार व्यक्त करते हुए कहा की वे अपने दायित्व की गरीमा को सैदैव बनाए रखेंगे। देश व समाज के हित में कार्य करेंगे तथा जल्द से जल्द अपनी कार्यकारिणी का गठन करेंगे।