सैन भगत सेवा समिति (युवा) द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर होगा सम्मान समारोह

0
242
Panipat News/San Bhagat Seva Samiti (Youth) will organize a national level felicitation ceremony
Panipat News/San Bhagat Seva Samiti (Youth) will organize a national level felicitation ceremony
  • सैंन जयंती मनाने वालों को करेंगे सम्मानित
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। सैन भगत सेवा समिति (युवा) द्वारा एक बैठक का आयोजन आज ईदगाह रोड स्थित सैन धर्मशाला में किया गया। जिसकी अध्यक्षता सेनाचार्य स्वामी नरेशानंद महाराज ने की। इस दौरान जनवरी महीने में राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान समारोह आयोजित किए जाने का निर्णय लिया गया, जिसमें भारतवर्ष के सभी राज्यों से सैन प्रतिनिधियों को निमंत्रण दिया जाएगा। सेनाचार्य नरेशानंद जी महाराज ने बताया कि बीते 4 दिसंबर को भारत के जिन जिन स्थानों पर सैन जयंती उत्सव मनाया गया है उन सभी लोगों को आमंत्रित कर विशेष रूप से उनका सम्मान किया जाएगा।

राजकीय अवकाश घोषित करने की मांग सरकार से की जाएगी

उन्होंने बताया कि जनवरी माह में आयोजित किए जाने वाले इस सम्मान समारोह में 4 दिसंबर को सैन जयंती के उपलक्ष में सैन जयंती को कैलेंडर में दर्ज करने और राजकीय अवकाश घोषित करने की मांग सरकार से की जाएगी। उन्होंने बताया कि देश भर में जिस प्रकार एक ही दिन सैन जयंती मना कर एक सूत्र में पिरोने का कार्य हुआ है वह निश्चित रूप से सराहनीय है इसके लिए उन सभी को सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर मनोहर लाकड़ा, जय भगवान टंडन, पवन लाकड़ा, सोनू सैन, सुखदेव डोलिया, रामनिवास अशोक, राजेंद्र, रामकुमार बलवान, बलराज सहित अन्य लोग मुख्य रूप से मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें :मुख्यमंत्री की आयुष्मान भारत चिरायु योजना न होती तो शायद न बच पाती जान : मरीज इंद्रजीत

ये भी पढ़ें : हरियाणा कार्ड बनाने में जिला महेंद्रगढ़ पहले स्थान पर

ये भी पढ़ें : मजदूर संघ के बैनर तले सैकड़ों की तादाद में महिला और पुरुष पहुंचे मुख्यमंत्री आवास पर

Connect With Us: Twitter Facebook