पानीपत शहर की नई सरकार बनते ही सबसे पहली चुनौती सफाई व्यवस्था की पैदा हो गई है। घर-घर से कूड़ा उठाने वाली जेबीएम कम्पनी के सफाई कर्मचारियों द्वारा करीब पांच दिन से कूड़ा उठाने का काम बंद किया गया है। इसके चलते घरों से कूड़े का उठान प्रभावित हो रहा है साथ ही शहर में बने कलेक्शन प्वाइंट पर गंदगी के ढेर स्वच्छता व्यवस्था की बदहाली को दिखा रही है। वहीं आमजन का कहना है कि एसी कमरों में बैठकर शहर की व्यवस्था को नहीं बदला जा सकता। इसके लिए समय के साथ पसीना बहाना पड़ेगा।
शहर में हर जगह कूड़े के ढेर लग गए
उल्लेखनीय है कि नगरपालिका के अंतर्गत शहर में घर-घर से कूड़ा उठाने का कार्य जेबीएम कम्पनी द्वारा किया जाता है। उसके करीब 10 ट्रैक्टर-ट्रॉली व करीब 20 कर्मी ये कार्य करते थे। घरों से कूड़ा उठाकर कलेक्शन प्वाइंट पर डाला जाता है वहां से कूड़े को उठाकर डम्पिंग ग्राउंड में डाला जाता है। लेकिन पांच दिन से जेबीएम कम्पनी के सफाई कर्मियों द्वारा डोर टू डोर कूड़ा इकठ्ठा नहीं किया जा रहा है। इसके कारण शहर में हर जगह कूड़े के ढेर लग गए हैं। सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। बताया तो यह जा रहा है कि जेबीएम कम्पनी द्वारा आगे जिस ठेकेदार को ठेका दिया गया है। उसके और कम्पनी के बीच भुगतान को लेकर विवाद चल रहा है। इसके चलते ठेकेदार ने अपने कर्मियों को कूड़ा उठान से रोक दिया है।
लोगों में रोष
कूड़ा उठान नहीं होने से शहर के लोगों में शहर की नई सरकार के प्रति रोष देखने को मिल रहा है। निखिल, राजीव, संजय, हेमंत, राजकुमार, कशिश, आकाश, भवी, कृष्णा आदि का कहना है कि अभी तो चेयरमैन और पार्षदों को शपथ लिए हुए सप्ताह हुआ है लेकिन शहर की सफाई व्यवस्था चरमरा गई है। लोगों ने कहा कि केवल वायदे करने से विकास नहीं हुआ करता। एसी कमरों से बाहर निकलकर धरातल की हकीकत पर काम करना होगा। उन्होंने नपा चेयरमैन से जेबीएम का ठेका तुरंत प्रभाव से रद्द करवाने की मांग की।
नगरपालिका के सफाई कर्मी जुटे
वहीं जेबीएम के सफाई कर्मियों के नहीं आने के चलते शहर की सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए नगरपालिका के सफाई कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। नगरपालिका के करीब 79 सफाई कर्मी है जो शहर को स्वच्छ रखने का कार्य करते हैं। इनमें से काफी रोड स्विपिंग का कार्य करते हैं साथ ही रोड से कूड़ा उठाने का काम भी इनके द्वारा किया जाता है। अब शहर में कई जगहों पर बने कलेक्शन प्वाइंट से नगरपालिका के ट्रैक्टर-ट्रॉली से कूड़ा उठवाया जा रहा है। ताकि स्थिति को संभाला जा सके। लेकिन स्थिति संभलते हुए नजर नहीं आ रही है।
बारिश बढ़ाएगी मुसीबत
मानसून का सीजन है और गलियों, नालियों के किनारों पर पड़ा कूड़ा बारिश होने पर फिर से नालों में चला जाएगा। जिससे जलभराव की समस्या पैदा होगी। जो शहर के लोगों के लिए मुसीबत बन सकती है।
वहीं इस बारे में जेबीएम के सहायक मैनेजर अमित ने बताया कि अभी दो ट्रैक्टर-ट्रॉली व एक डोजर के साथ ही दस कर्मी भी लगाए गए हैं। जो कलेक्शन प्वाइंट से कूड़ा उठा रहे हैं। जल्द ही डोर टू डोर कलेक्शन का कार्य भी शुरू हो जाएगा।