मेरे लिए समालखा सर्वोपरि, मिलकर कराएंगे विकास- अशोक कुच्छल

0
425
Panipat News/Samalkha paramount for me Will develop together - Ashok Kuchhal
Panipat News/Samalkha paramount for me Will develop together - Ashok Kuchhal
आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। नवनिर्वाचित चेयरमैन अशोक कुच्छल ने मंगलवार को नपा कर्मियों व पार्षदों के साथ परिचय संवाद किया। इस दौरान उन्होंने कर्मचारियों को जन कार्यों को लेकर किसी भी तरह की कौताही नहीं बरतने के निर्देश दिए। वहीं पार्षदों से एकजुटता व मिलकर शहर के विकास करवाने की बात करते हुए कहा कि मेरे लिए समालखा सर्वाेपरि है।
कर्मियों से बात करते हुए अशोक कुच्छल ने कहा कि नगरपालिका में विभिन्न कार्यों से आने वाले लोगों को धक्के ना खाने पड़े इसके लिए कर्मी ध्यान रखें। लोगों को दिए गए समय पर ही उनका काम निपटाएं तथा उनके साथ विनम्रता से पेश आएं।

भ्रष्टाचार को किसी भी तरह से बर्दाश्त नहीं किया जाएगा

कुच्छल ने कहा कि भ्रष्टाचार को किसी भी तरह से बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसा करने वाले कर्मी के खिलाफ कठोर कारवाई की जाएगी। उन्होंने कर्मियों को मर्यादा में रहते हुए अधिकारियों के अनुसार काम करने की सलाह दी। कुच्छल ने कहा कि हम सब मिलकर एक टीम के रूप में काम करें और वो हर कदम पर कर्मियों के हितों के लिए खड़े मिलेंगे। वहीं पत्रकारों से बात करते हुए नवनिर्वाचित चेयरमैन ने कहा कि बारिश का सीजन होने के कारण सफाई निरीक्षक को और सफाई कर्मी रखने के लिए कहा गया है ताकि जलभराव की समस्या को जल्द से जल्द दूर किया जा सके।

प्लास्टिक यूज करने वालों के चालान किए जाएंगे

शहर में सफाई व्यवस्था के बुरे हालात पर उन्होंने बताया कि जेबीएम कम्पनी के अधिकारी को इस संदर्भ में आवश्यक दिशानिर्देश दिए गए हैं। विकास कार्यों को जल्द से जल्द शुरू करवाने को लेकर एमई, जेई को टैंडर के लिए कहा गया है। सिंगल यूज प्लास्टिक पर्यावरण के लिए नुकसानदायक है इस पर बैन लगाया गया है। मुनादी करवाकर लोगों को इस बारे में बताया जाएगा और इसके बावजूद भी इसका प्रयोग करने वालों के चालान किए जाएंगे। इस अवसर पर सचिव प्रदीप खर्ब, एमई राजकुमार, जेई गौरव भारद्वाज, बीआई विजय कुमार, एसआई विकास नरवाल, बलबीर, पूनम, कोमल, पार्षद रेणू धीमान, संजय गोयल, राजेश ठाकुर, सुनील शर्मा आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन