Samalkha Municipality : समालखा नगर पालिका क्षेत्र के विस्तार को लेकर उपायुक्त ने दिए सब कमेटी बनाने के निर्देश

0
237
Panipat News/Samalkha Municipality
Panipat News/Samalkha Municipality
  • एसडीएम समालखा की अध्यक्षता में सब कमेटी देगी सोमवार को अपनी रिपोर्ट
Aaj Samaj (आज समाज),Samalkha Municipality,पानीपत : उपायुक्त वीरेंद्र कुमार दहिया ने वीरवार को लघु सचिवालय के सभागार में हुई समालखा नगर पालिका क्षेत्र के विस्तार की बैठक को लेकर निर्देश दिए कि इसको लेकर सब कमेटी बनाई जाए उसके आधार पर आगे की रिपोर्ट तैयार की जाएगी। डीसी वीरेंद्र दहिया ने नगर पालिका क्षेत्र के विस्तार को लेकर एसडीएम अमित कुमार की अध्यक्षता में  डीटीपी, नगर निगम के कार्यकारी अभियंता और नगरपालिका एमई की सब कमेटी बनाने के निर्देश दिए हैं। यह कमेटी नगरपालिका समालखा के विस्तार को लेकर अध्ययन करने के बाद रिपोर्ट उपायुक्त को सौंपेगी, तत्पश्चात इस पर कार्यवाही की जाएगी। इस बैठक में एडीसी वीना हुड्डा, एसडीएम वीरेंद्र ढुल भी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : Oily Skin Care In Summer: जानिये गर्मियों में ऑयली स्किन की कैसे करें देखभाल

यह भी पढ़ें : Summer Special: घर में ही बच्चों के लिए बनाएं काजू-पिस्ता आइसक्रीम

Connect With Us: Twitter Facebook