आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। नगरपालिका समालखा का चेयरमैन तथा पार्षदों का चुनाव शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न हो गया। करीब 31141 वोटरों में से 21588 ने अपने मतदान का प्रयोग किया और 69.3 प्रतिशत वोट पोल हुआ। एक-दो वार्डों पर छिटपुट विवाद ही हुआ। मौके पर मौजूद भारी पुलिस बल के जवान हर समय मुस्तैद रहे। वहीं पोलिंग को लेकर जिला व स्थानीय प्रशासन भी सतर्क रहा। डीसी पानीपत सुनील कुमार सारवान, एसडीएम समालखा अश्वनी मलिक, डीएसपी प्रदीप कुमार, थाना प्रभारी नरेन्द्र कुमार, चौकी इंचार्ज महावीर सिंह ने बूथों पर जाकर निरीक्षण किया। डीसी ने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में सभी मतदाताओं की भागीदारी आवश्यक है।
चेयरमैन पद के लिए 8 उम्मीदवार व 56 पार्षद मैदान में थे
उल्लेखनीय है कि नगरपालिका समालखा की करीब 31141 हजार की आबादी के अंतर्गत 17 वार्ड हैं। इसके लिए 34
बूथ बनाए गए थे। चेयरमैन पद के लिए 8 उम्मीदवार मैदान में हैं जबकि सभी 17 वार्डों से 56 पार्षद मैदान में थे। इनमें से भाजपा ने 14 वार्डों में तो पार्षदों को टिकट दिया। लेकिन वार्ड 6 व 15 में पार्टी ने अपना उम्मीदवार नहीं उतारा। वार्ड 4 से निर्दलीय रेणू धीमान पहले ही निर्विरोध पार्षद चुनाव जीत चुकी है। वार्ड 8 अनुसूचित जाति, वार्ड न 15 अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित थे जबकि वार्ड 2, 9, 11, 14 व 17 महिला के लिए आरक्षित किए गए थे।
मतदाताओं में दिखा उत्साह
सुबह सात बजे ही पोलिंग शुरू होते ही मतदाता घरों से निकल आए। मतदाताओं को प्रत्याशियों में वोटिंग को लेकर खासा उत्साह दिखा। युवाओं से लेकर बड़े बुजुर्ग बूथों पर पहुंंचकर मतदान किया। वार्ड 3 में 108 वर्षीय बोहती देवी ने भी अपने मत का प्रयोग किया।
बूथ अनुसार वोटिंग प्रतिशत
बूथ 1 कुल वोटर 792 मतदान 584 वोटिंग प्रतिशत 73.74, बूथ 2 वोटर 771, मतदान 525 वोटिंग प्रतिशत 68.09, बूथ 3 वोटर 1137, मतदान 867, वोटिंग प्रतिशत 76.25, बूथ 4 वोटर 1103, मतदान 797, वोटिंग प्रतिशत 72.26, बूथ 5 वोटर 1053, मतदान 820, वोटिंग प्रतिशत 77.87, बूथ 6 वोटर 1236, मतदान 922, वोटिंग प्रतिशत 74.6, बूथ 7 वोटर 1085, मतदान 493, वोटिंग प्रतिशत 43.44, बूथ 8 वोटर1058 , मतदान 448, वोटिंग प्रतिशत 42.34, बूथ 9 वोटर 1030, मतदान 731, वोटिंग प्रतिशत 70.97, बूथ 10 वोटर 1059, मतदान 664, वोटिंग प्रतिशत 62.7, बूथ 11 वोटर 1084, मतदान 720, वोटिंग प्रतिशत 66.42, बूथ 12 वोटर 911, मतदान 664, वोटिंग प्रतिशत 72.89, बूथ 13 वोटर 816, मतदान 585, वोटिंग प्रतिशत 71.69, बूथ 14 वोटर 1059, मतदान 815, वोटिंग प्रतिशत 76.96, बूथ 15 वोटर 899, मतदान 645, वोटिंग प्रतिशत 71.75, बूथ 16 वोटर 794, मतदान 564, वोटिंग प्रतिशत 71.03, बूथ 17 वोटर 734, मतदान 491, वोटिंग प्रतिशत 66.89, बूथ 18 वोटर 1129, मतदान 912, वोटिंग प्रतिशत 80.78, बूथ 19 वोटर 713, मतदान 572, वोटिंग प्रतिशत 80.22, बूथ 20 वोटर 798, मतदान 564, वोटिंग प्रतिशत 70.68, बूथ 21 वोटर 856, मतदान 549, वोटिंग प्रतिशत 64.14, बूथ 22 वोटर 860, मतदान 556, वोटिंग प्रतिशत 64.65, बूथ 23 वोटर 889, मतदान 572, वोटिंग प्रतिशत 64.34, बूथ 24 वोटर 766, मतदान 611, वोटिंग प्रतिशत 79.77, बूथ 25 वोटर 576, मतदान 441, वोटिंग प्रतिशत 76.56, बूथ 26 वोटर 760, मतदान 468, वोटिंग प्रतिशत 61.58, बूथ 27 वोटर 622, मतदान 401, वोटिंग प्रतिशत 64.47, बूथ 28 वोटर 818, मतदान 689, वोटिंग प्रतिशत 84.23, बूथ 29 वोटर 850, मतदान 681, वोटिंग प्रतिशत 80.12, बूथ 30 वोटर 1053, मतदान 714, वोटिंग प्रतिशत 67.81, बूथ 31 वोटर 904, मतदान 610, वोटिंग प्रतिशत 67.48, बूथ 32 वोटर 920, मतदान 666, वोटिंग प्रतिशत 72.39, बूथ 33 वोटर 1055, मतदान 659, वोटिंग प्रतिशत 65.57, बूथ 34 वोटर 1001, मतदान 588, वोटिंग प्रतिशत 58.74
नोट : चुनाव आयोग की वैबसाईट के अनुसार
ये भी पढ़ें : अध्यक्ष पद के लिए 6 उम्मीदवार तथा सदस्य पद के लिए 23 उम्मीदवार चुनावी मैदान में
ये भी पढ़ें : अग्निपथ के विरोध में 20 जून को प्रदेशभर में टोल फ्री करेंगे चढूनी
ये भी पढ़ें : कुरुक्षेत्र शहरी निकाय चुनावों में मतदान को लेकर युवाओं में जोश तो बुजुर्ग भी नहीं रहे पीछे