भाजपा ने जो कहा वो किया:  सांसद संजय भाटिया

0
294
Panipat News/Samalkha Municipal Election
Panipat News/Samalkha Municipal Election
आज समाज डिजिटल, Panipat News:
पानीपत। नगरपालिका चुनाव में सांसद संजय भाटिया एवं विधायक महीपाल ढांडा एवं जिलाध्यक्ष डॉ अर्चना गुप्ता ने भारतीय जनता पार्टी के चैयरमेन पद के उम्मीदवार अशोक कुच्छल एवं भाजपा के पार्षद प्रत्याशियों पक्ष में मतदान करने की अपील की। समालखा धर्मशाला में आयोजित के कार्यक्रम में सांसद संजय भाटिया कहा कि समय भाजपा का है भाजपा के साथ चलो भाजपा ही एक मात्र ऐसी पार्टी है जो बिना भेदभाव के विकास कार्य करवाती है और युवाओं को बिना पर्ची खर्ची के नौकरी देती है।

भाजपा का पर्याय ही विकास है

उन्होंने कहा कि मतदाताओं अपील करते हुए कहा कि वे 19 जून को भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में मतदान कर नगर की तकदीर और तस्वीर बदलने का कार्य करें, भाजपा है तो विकास होगा, क्योंकि भाजपा का पर्याय ही विकास है। महीपाल ढांडा ने कहा कि भाजपा का वक्त है भाजपा के साथ चला भाजपा ही विकास करवा सकती है। विकास का एक ही इंजन है वो है भाजपा। भाजपा है तो लोगों का भरोसा है। शहरी विकास कार्य के साथ ग्रामीण विकास पर भी भाजपा हमेशा जोरदार दिया है। आज किसान के खाते में 6000 रुपए सालाना आते हैं। महिलाओं को उज्जवला योजना से धुआं से मुक्ति दिलाई है।

 

 

Panipat News/Samalkha Municipal Election
Panipat News/Samalkha Municipal Election

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर जिला महामंत्री रविन्द्र भाटिया, कृष्ण छौक्कर, सौरभ गुप्ता, मण्डल अध्यक्ष सुशील जिंदल, श्याम सुंदर बरेजा, विजय शर्मा, प्रमोद शर्मा, तरुण गोयल, नीरज गोयल, संदीप गुप्ता, संजय गोयल, पियूष मित्तल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।