आज समाज डिजिटल, Panipat News:
पानीपत। समालखा नगरपालिका चुनाव के पर्यवेक्षक सुजान सिंह यादव (आईएएस) ने सोमवार को स्थानीय ब्लू जे रेस्टोरेन्ट में आयोजित बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी बूथों पर मूलभूत सुविधा सुनिश्चित करवाई जाए। निर्वाचन आयोग स्वतंत्र निष्पक्ष पारदर्शी और निर्बाध गति से चुनाव संपन्न करवाने के लिए प्रतिबद्ध है।
उम्मीदवारों की हर गतिविधि पर नजर
उन्होंने कहा कि सभी उम्मीदवारों को आयोग द्वारा दी गई हिदायतों का पालन करवाना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि चुनाव आयोग उम्मीदवारों की हर गतिविधि पर नजर रख रहा है। सभी मतदान केंद्रो पर सभी सुविधाए मतदाताओं को दी जाएं ताकि प्रत्येक मतदाता स्वतंत्र व निर्भय होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके। सुजान सिंह यादव ने कहा कि भारत विश्व का सबसे बडा लोकतंत्र है और दुनिया के कई देंशो में प्रजातंत्र की व्यवस्था नहीं है। मतदान लोकतंत्र की मजबूती का आधार होता है इसलिए हम सबके लिए गर्व की बात है कि हमारे देश में मजबूत लोकतंत्र कि व्यवस्था है।
ठीक 7 बजे मतदान का कार्य आरंभ कर दिया जाएगा
पर्यवेक्षक सुजान सिंह यादव ने कहा कि मतदान के दिन प्रत्येक मतदान केंद्र पर प्रात: छह बजे मॉकपोल करवाया जाएगा और सभी प्रक्रिया पूरी करके ठीक 7 बजे मतदान का कार्य आरंभ कर दिया जाएगा। यदि मतदान केंद्र पर लगी मशीनों में कोई रुकावट आती है इसकी सूचना तुरन्त अपने वरिष्ठ अधिकारियों को दें। मतदान केंद्रों पर बिजली और पानी की समुचित व्यवस्था हो। इस मौके पर एसडीम व रिटर्निंग अधिकारी अश्वनी मलिक,सीटीएम राजेश सोनी, डीएसपी प्रदीप कुमार इत्यादि उपस्थित रहे।