Aaj Samaj (आज समाज),Samalkha City Will Be Jam Free, पानीपत :डीसी वीरेंद्र कुमार दहिया ने शनिवार को समालखा का दौरा कर एसडीएम समालखा अमित कुमार को निर्देश दिए कि समालखा बाजार में से अतिक्रमण को हटाकर पूरे रेलवे रोड को अतिक्रमण मुक्त किया जाए। उन्होंने कहा की जीटी रोड स्थित पुल के नीचे से सारी रेहड़ियां नई अनाज मंडी में शिफ्ट की जाएं ताकि बस अड्डे के समीप जाम की स्थिति न बन सके।
- बाजार से हटाया जाएगा अतिक्रमण
- जीटी रोड स्थित पुल के नीचे से रेहड़ी की जाएंगी नई सब्जी मंडी में शिफ्ट
ग्रिल लगाने के लिए प्रस्ताव तैयार करें : डीसी
डीसी वीरेंद्र दहिया ने नगरपालिका के एमई राजकुमार को निर्देश दिया कि रेलवे रोड पर ग्रिल लगाने के लिए प्रस्ताव तैयार करें। डीसी ने नगरपालिका के कर्मचारियों को निर्देश दिए कि रेलवे रोड समालखा से हर हाल में अतिक्रमण हटाया जाए और इसके लिए दैनिक तौर पर अभियान चलाया जाए। उन्होंने एसडीएम को निर्देश दिए कि पुल के नीचे गाड़ियों के पार्किंग की व्यवस्था करवाई जाए, ताकि लोग अपनी गाड़ियां लेकर शहर के अंदर न जाएं। अपनी गाड़ियां यही लगाकर खरीददारी करने पैदल जाएं।
यह भी पढ़ें : CBSE 12th Result 2023: सीबीआई 12वीं बोर्ड में इस वर्ष 87.33 फीसदी बच्चे पास
यह भी पढ़ें : 12 May Covid Update: कोरोना के 1580 नए मामले, 19 हजार से कम हुए सक्रिय केस
Connect With Us: Twitter Facebook