बच्चो में बसता है भगवान : जैन

0
400
Panipat News/samaj sewa snagthan Panipat
Panipat News/samaj sewa snagthan Panipat
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। समाज सेवा संगठन की ओर से नर सेवा ही नारायण सेवा अभियान के तहत गुरुवार को हरिसिंह कॉलोनी विश्वकर्मा मंदिर में कॉलोनियों के जरूरत मन्द बच्चों व बुजुर्गों को गर्म कपड़े वितरण किए गए। मुख्य अतिथि विजय जैन ने कहा समाज सेवा संगठन अध्यक्ष जरूरत मन्द की सेवा कर एक मिसाल कायम की है। सभी को संगठन का सहयोग करना चाहिए। संगठन अध्यक्ष प्रवीण जैन ने कहा समाज सेवा संगठन ने हर वर्ष की भांति नर सेवा नारायण सेवा 14 दिसम्बर को अभियान शुरू किया था।

अभियान 14 जनवरी मकर सक्रांति तक चलेगा

ये अभियान 14 जनवरी मकर सक्रांति तक चलेगा। जिसके तहत 29 दिसंबर, गुरुवार को हरिसिंह कॉलोनी स्थित विश्वकर्मा मंदिर में 700 जरूरतमंद बच्चों वह बुजुर्ग महिलाओं को गर्म कपड़े जैकेट वाले सूट वितरण किए गए व 1 जनवरी 2023 को अपना आशियाना विवर्स कालोनी, 3 जनवरी वार्ड 11 बुजुर्ग आश्रम, 5 जनवरी कुष्ठ आश्रम सोधापुर में व जहां भी जरूरत होगी, 14 जनवरी मकर संक्रांति तक गर्म कपड़े वितरण किए जाएंगे।

पगड़ी पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया

संगठन मेम्बर ने मुख्य अथिति को पगड़ी पहनाकर व समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया व विश्वकर्मा मंदिर समिति ने अध्यक्ष प्रवीण जैन व उपाध्यक्ष गुलशन कटारिया को पगड़ी पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। प्रवीण जैन ने कहा जहां भी जरूरत होगी समाज सेवा संगठन समाज सेवा के सहयोग से झुग्गी झोपड़ी मुस्लिम बस्तियों में गर्म कपड़े वितरण अभियान चलाता रहेगा। इस मौके पर प्रवीण जैन, गुलशन कटारिया, भूपेन्द्र सिंह सग्गू, विकास जैन, मंदिर समिति के पद अधिकारी आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।