समाज सेवा संगठन अध्यक्ष प्रवीन जैन को किया सम्मानित
आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। समाज सेवा संगठन द्वारा लगाए 28 वें शिवरात्रि भण्डारा व कावड़ सेवा शिविर में किशोरी कृपा धाम व राधा कृष्ण केन्द्र के पीठाधीश्वर स्वामी दयानंद सरस्वती महाराज की ओर से समाज सेवा संगठन द्वारा किए गए सामाजिक कार्य, जरूरत मंद लड़कियों की शादी, विकलांगो को हाथ रिक्शा, जगह जगह वाटर कूलर लगाना, जरूरत मन्दो का इलाज करवाना, स्कूलों व झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले बच्चों को कपड़े वितरण करना, जरूरत मन्दो की हेल्प करना व कावड़ सेवा शिविर व शिवरात्रि पर जगह जगह भण्डारा लगाना। सभी सेवाओ को देखते हुए संगठन अध्यक्ष प्रवीन जैन को किशोरी कृपा धाम के प्रवक्ता अनिल शर्मा ने सम्मानित किया। इस मौके पर नरेन्द्र नारंग, सरदार भूपेंद्र सिंह, प्रवीन कटारिया, सन्त लाल मोंगा आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।