आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। बुधवार को अग्रवाल मण्डी स्थित समाज सेवा संगठन कार्यालय में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी संगठन के प्रधान समाज सेवी प्रवीण जैन द्वारा विश्वकर्मा पूजा का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया गया। जिसमें भगवान विश्वकर्मा की विधि विधान के पूजा की गई। पूजा के उपरांत भंडारे का आयोजन किया गया।

भगवान विश्वकर्मा की पूजा करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं

संगठन के प्रधान समाजसेवी प्रवीन जैन विश्वकर्मा पूजा का महत्व बताते हुए कहा कि विश्वकर्मा जयंती के दिन सभी कारखानों और औद्योगिक संस्थानों में भगवान विश्वकर्मा की विधि-विधान से पूजा की जाती है। मान्यता है कि इस दिन भगवान विश्वकर्मा की पूजा करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। साथ ही व्यापार में तरक्की और उन्नति होती है। इस मौके पर सुशीला जैन, काजल जैन, गुलशन कटारिया, अंकित माटा मुख्य रूप से उपस्थित रहे।